भोजपुरी के शेक्सपीयर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर के 124वां जन्मोत्सव पर उनके पैतृक गाँव कुतुबपुर दियारा (छपरा) बिहार में भिखारी ठाकुर सम्मान समारोह 2011 का आयोजन किया गया. उक्त अवसर पर भोजपुरी सिटी (ट्रेड मैगजीन) के संपादक अखिलेश कुमार, भोजपुरी के चर्चित प्रचारक प्रशांत-निशांत को भिखरी ठाकुर सम्मान 2011 से सम्मानित किया गया. खलनायक अवधेश मिश्रा, सुदीप पाण्डेय, गायिका इन्दू सोनाली, भोजपुरी संसार पत्रिका के संपादक मनोज श्रीवास्तव, निर्माता दिलीप जयसवाल, निर्देशक जे॰सी॰ पाण्डेय, सनोज मिश्रा ‘‘आज’’ अखबार के पत्रकार सुमित कुमार, अमर ज्योति, विधायक व गीतकार विनय बिहारी, निर्देशक रवि कश्यप, निर्देशक दीप श्रेष्ठ, फोटो पत्रकार संतोष सावन, अभिनेता रोहित सिंह मटरू, मनीष महिवाल सहित कई फिल्म जगत व मीडिया के लोगों को सम्मानित किया गया. यह सम्मान भोजपुरी सिनेमा व भाषा में विशिष्ठ योगदान के लिए दिया गया. इसकी जानकारी भिखारी ठाकुर सम्मान समारोह 2011 के अध्यक्ष ललन राय, सचिव कृष्ण कुमार वैष्णवी ने किया है.


(स्रोत – प्रशांत निशांत)

 271 total views,  2 views today

By Editor

%d bloggers like this: