हिन्दी फिल्म ‘आशिकी’ फेम स्टार अभिनेता राहुल राय का जलवा अब भोजपुरी पर्दे पर देखने को मिल रहा है. हिन्दी की दो दर्जन से अधिक फिल्में कर चुके राहुल की पहली भोजपुरी फिल्म ‘ऐलान’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. ‘ऐलान’ इन दिनों बिहार के 25 से अधिक सिनेमाघरों में शानदार व्यवसाय कर रही है. फिल्म में राहुल का अंदाज व एक्शन लोगों को खूब भा रहा है. फिल्म का निर्माण राहुल ने अपनी होम प्रोडक्शन राहुल राय प्रोडक्शन के बैनर तले किया है. फिल्म में राहुल की नायिका है लवीना. फिल्म का निर्देशन धीरज कुमार ने किया है. राहुल राय कहते है की वे भोजपुरिया दर्शकों का हमेशा स्वच्छ मनोरंजन करेंगे.


(स्रोत – प्रशांत निशांत)

Loading

By Editor

%d bloggers like this: