अखिल तिवारी के बढ़ते कदम भोजपुरी फिल्मों में

– संजय भूषण पटियाला

भोजपुरिया दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने वाला भोजपुरी इंडस्ट्री में एक और एक्टर अपना जलवा दिखाने के लिए जोर शोर से तैयारी में हैं. ऐसे तो इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है, लेकिन आपको मैं बता दूँ कि इनका नाम अखिल तिवारी है जो मूलतः बिहार के छपरा (मसरक गाँव) के रहने वाले हैं वैसे तो ये मुंबई आज से लगभग 20 साल पहले ही आ गये थे. लेकिन मंजिल की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आ रहे थे. इन्होंने भोजपुरी में अभी तक छोटी-बड़ी कुल मिलाकर 15 फिल्मों में अभिनय का जलवा दिखाया है, जैसे “दीवाना, हो गईनी दीवानी तोहरा प्यार में, बिहारी माफिया, ट्रक ड्राइवर, पियवा बड़ा सतावेला, सईया के साथ मड़ईया में, साजन चले ससुराल, नथुनिये पे गोली मारे” ये सारी फिल्में पर्दे पर आ चुकी हैं.
इनकी आने वाली फिल्मों में “गंगा यमुना सरस्वती, यादव पान भण्डार, कईसन पियवा के चलित्तर बाऽ” इत्यादि है.
उन्होंने बताया कि पियवा बड़ा सतावेला जल्द ही प्रदर्शित की जा रही है. इस फिल्म में दो नायकों की कहानी है जिसमें रवि किशन एवं मनोज पाण्डेय मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. जिस तरह भोजपुरी में एक दो हीरो सिनेमाघरों में भीड़ जुटाने में सक्षम है ठीक उसी तरह अखिल तिवारी की फिल्में जब छपरा में प्रदर्शित होती हैं तो लगभग एक माह तक फिल्में उतरती ही नहीं है. वैसे अखिल तिवारी अपने माता-पिता को आदर्श मानकर आज भोजपुरी इंडस्ट्री में एक अच्छी पहचान बना चुके हैं. अखिल तिवारी वैसे तो स्वभाव से काफी अच्छे व्यक्ति हैं. लेकिन जब कोई दोस्त अपना दुखड़ा सुनाने लगता है तो उनका दिल पिघल जाता है और तुरंत उसकी मदद करते हैं. वैसे ये कहते हैं कि भोजपुरी फिल्मों का कद 2005 के बाद और बढ़ गया जब हिन्दी फिल्मों के सितारे अमिताभ बच्चन, जैकीश्राफ, आदि सुनीश शेट्टी, जॉनी लीवर, भूमिका चावला, आदि कलाकारों ने अभिनय किया.

Loading

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up