– शशिकांत सिंह
‘आरा हिले, छपरा हिले, बलिया हिलेला…’ गाने पर कभी पूरा हिन्दुस्तान झूमने लगता था. अब पिछले दिनों बिहार के आरा को अपने जबरदस्त नृत्य से हिला कर आई हैं डांसिंग क्वीन सीमा सिंह. जी हां! सीमा सिंह ने पिछले दिनों भोजपुरी फिल्म ‘कलुआ भईल सयान’ के लिए आरा में जबरदस्त आयटम नंबर किया. भीषण ठंड में भी डांसिंग क्वीन के डांस के सामने लोग इतने मदमस्त होकर झूमे की पसीने-पसीने हो गये.
भोजपुरी सिनेमा के डायनामिक एक्टर शुभम तिवारी और लोक गायक कलुआ की फिल्म ‘कलुआ भईल सयान’ का निर्माण किया है रितेश कुमार ठाकुर ने. रितेश कुमार ठाकुर इसके पूर्व सुपर डुपर हिट फिल्म ‘तू ही मोर बालमा’ का निर्माण कर चुके हैं. वैसे आपको बता दूं कि अरविंद अकेला उर्फ कलुआ को बतौर नायक इस फिल्म ‘कलुआ भईल सयान’ से लांच किया जा रहा है. इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं ओ.पी. कश्यप. आकाश फिल्म्स इंटरटेनमेंट्स के बैनर बनने वाली इस फिल्म के गीत लिखे हैं आर.आर. पंकज तथा शशि बावला ने जबकि संगीत दे रहे हैं राज सेन. इस फिल्म के कोरियोग्राफर हैं जे.डी. जबकि कैमरा मैन हैं प्रिंस. फिल्म की कथा-पटकथा और संवाद खुद ओ.पी. कश्यप का है. इस फिल्म को लेकर शुभम तिवारी काफी उत्साहित हैं. वे कहते हैं कलुआ के साथ मैंने ‘तू ही मोर बालमा’ फिल्म किया था. उस समय वह छोटा था अब उसे सयान होकर नायक बनकर काम करते देखना मेरे लिए काफी खुशी की बात है. रितेश ठाकुर कहते हैं शुभम तिवारी और कलुआ दो नायकों की टीम वाली यह फिल्म निश्चित ही बड़ा रिकार्ड बनायेगी. इस फिल्म ‘कलुआ भईल सयान’ और उसकी पूरी टीम की सिंह जमकर तारीफ करती हैं.