पता नहीं यह राउल विन्सी कौन है जो हर कुछेक साल में ऊफनाती नदी की तरह आता है और बहुत कुछ बहा ले जाता है. आपको अगर विश्वास नहीं हो तो गूगल कर के देख लीजिये. पिछले सात आठ साल की अवधि में ऐसे बहुत से लिंक मिल जायेंगे जो राउल विन्सी और राहुल गाँधी के बीच तारतम्य स्थापित करने की कोशिश करते मिलेंगे.
आज फिर राहुल गाँधी की नागरिकता सन्देह के घेर में है और प्रख्यात राजनेता डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका केन्द्रीय सरकार के विरुद्ध दायर किया है जिसमें अदालत से अनुरोध किया गया है कि वह केन्द्र सरकार और गृह मंत्रालय को राहुल गाँधी की नागरिकता से जुड़े सवाल पर अपना स्पष्टीकरण दे. देश के नागरिकों का यह अधिकार है कि वह अपने राजनेताओं के बारे में, उनकी नागरिकता के बारे में पूरी जानकारी पाए.
मगर जब मैंने गूगल किया तो एक बहुत ही विवादास्पद लेख से सामना हो गया. बांग्लादेश के एक खोजी पत्रकार ने अपनी पत्रिक ब्लिट्ज में कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं. पत्रिका अंगरेजी में छपती है और आप यह लेख सीधे वहीं जा कर पढ़ सकते हैं.
इस लेख में पत्रकार सलाह उद्दीन शोएब चौधरी लिखते हैं कि उनको इंडियन नेशनल कांग्रेस से कोई निजी दुश्मनी नहीं है. और उनको इस से भी मतलब नहीं है कि मोतीलाल नेहरू ने दो शादियां की थी, जवाहर लाल नेहरू के विवाहेतर संबंध थे, सोनिया गाँधी के विवाहपूर्व कई पुरुषों से संबंध थे क्योंकि ये सारी बातें जगजाहिर हैं. पर राहुल गाँधी के बारे में जानकारी शेयर करना इस लिए जरुरी है कि उन पर एक विशाल देश का भविष्य निर्भर कर सकता है खास कर तब जब वह विश्व का सबसे पुराना और सबसे बड़ा लोकतंत्र हो.
पत्रकार सलाह उद्दीन शोएब चौधरी का दावा है कि राहुल गाँधी के संबंध भले ही अनेक महिलाओं से हुए हों पर उन में से कोई भी महिला हिन्दू नहीं है. उनका सबसे पहला संबंध जो जानकारी में आया वह एक अफगानी महिला राजकुमारी नोएल जहेर से सामने आया था. कहा है कि नोएल जहेर अफगानिस्तान के राहमोहम्मद जहीर शाह की पौत्री हैं. कहने वाले तो यह भी कहते हैँ कि इस प्रेम में नोएल ने अपना मजहब भी बदल लिया था और वे ईसाई बन गई थीं. पर यह प्रेम परवान नहीं चढ़ा, चढ़ना भी नहीं था राहुल के मित्रों का मानना है.
केम्ब्रिज में पढ़ते समय राहुल का संबंध एक कोलोम्बियन ड्रग कार्टेल चलाने वाली की पुत्री वेरोनिक कार्टेली से हो गया बताते हैँ. कहने वाले हालांकि यह भी कहते हैं कि इस संबंध की भी इतिश्री हो गई थी साल 2000 आते आते पर इंडियन एक्सप्रेस की एक पत्रकार वृन्दा गोपीनाथ को साक्षात्कार देते समय राहुल गाँधी ने इस संबंध की बात स्वीकारी थी. वरोनिक को साल 1998 में हिन्दुस्तान में भी राहुल के साथ देखा गया था जब वह सोनिया की पहली रैली देखने आई थी. सलाह उद्दीन का दावा है कि इस जोड़ी को बाद में भी कई जगहों पर साथ साथ देखा गया था, जैसे कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह में और लक्षद्वीप में. सलाह उद्दीन ने यह भी लिखा है कि ये दोनों होटलों में एक ही कमरे में रात बिताया करते थे. …
अप्रैल 2019 में यह भी सुनने को मिला था कि इस युगल जोड़ी के दो बच्चे भी हैं – न्यक विन्सी नाम का एक लड़का और मिनिक विन्सी नाम की एक लड़की.
ऐसे ही कई सनसनीखेज खुलासे इस वेबसाइट ने किये हैँ और अब यह कांग्रेस तथा राहुल गाँधी कि जिम्मेदारी बनती है कि इस वेबसाइट और इस खोजी पत्रकार के खिलाफ उचित न्यायालयों में मुकदमा चलायें वरना लोग तो यही मान लेंगे कि धुआँ बताता है कि कहीं कभी आग लगी थी.
मेरे जैसे एक सामान्य प्रकाशक के वश में इन खुलासों की सच्चाई जान सकूं. क्या कोई फैक्ट चेकर इस खबर की सचाई जानने की कोशिश करेगा और देश के नागरिकों के मन में पैदा हो रहे भ्रम का निवारण करेगा ? सवाल बड़ा है पर लगभग यह भी तय मानिये कि कोई फैक्ट चेकर सामने नहीं आयेगा और कांग्रेस भी इस मामले को अनसुना कर देगी.
0 Comments