इस राउल विन्सी ने तो राहुल गाँधी के नाक में दम कर रखा है

by | Aug 16, 2024 | 0 comments

पता नहीं यह राउल विन्सी कौन है जो हर कुछेक साल में ऊफनाती नदी की तरह आता है और बहुत कुछ बहा ले जाता है. आपको अगर विश्वास नहीं हो तो गूगल कर के देख लीजिये. पिछले सात आठ साल की अवधि में ऐसे बहुत से लिंक मिल जायेंगे जो राउल विन्सी और राहुल गाँधी के बीच तारतम्य स्थापित करने की कोशिश करते मिलेंगे.

आज फिर राहुल गाँधी की नागरिकता सन्देह के घेर में है और प्रख्यात राजनेता डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका केन्द्रीय सरकार के विरुद्ध दायर किया है जिसमें अदालत से अनुरोध किया गया है कि वह केन्द्र सरकार और गृह मंत्रालय को राहुल गाँधी की नागरिकता से जुड़े सवाल पर अपना स्पष्टीकरण दे. देश के नागरिकों का यह अधिकार है कि वह अपने राजनेताओं के बारे में, उनकी नागरिकता के बारे में पूरी जानकारी पाए.

मगर जब मैंने गूगल किया तो एक बहुत ही विवादास्पद लेख से सामना हो गया. बांग्लादेश के एक खोजी पत्रकार ने अपनी पत्रिक ब्लिट्ज में कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं. पत्रिका अंगरेजी में छपती है और आप यह लेख सीधे वहीं जा कर पढ़ सकते हैं.

इस लेख में पत्रकार सलाह उद्दीन शोएब चौधरी लिखते हैं कि उनको इंडियन नेशनल कांग्रेस से कोई निजी दुश्मनी नहीं है. और उनको इस से भी मतलब नहीं है कि मोतीलाल नेहरू ने दो शादियां की थी, जवाहर लाल नेहरू के विवाहेतर संबंध थे, सोनिया गाँधी के विवाहपूर्व कई पुरुषों से संबंध थे क्योंकि ये सारी बातें जगजाहिर हैं. पर राहुल गाँधी के बारे में जानकारी शेयर करना इस लिए जरुरी है कि उन पर एक विशाल देश का भविष्य निर्भर कर सकता है खास कर तब जब वह विश्व का सबसे पुराना और सबसे बड़ा लोकतंत्र हो.

पत्रकार सलाह उद्दीन शोएब चौधरी का दावा है कि राहुल गाँधी के संबंध भले ही अनेक महिलाओं से हुए हों पर उन में से कोई भी महिला हिन्दू नहीं है. उनका सबसे पहला संबंध जो जानकारी में आया वह एक अफगानी महिला राजकुमारी नोएल जहेर से सामने आया था. कहा है कि नोएल जहेर अफगानिस्तान के राहमोहम्मद जहीर शाह की पौत्री हैं. कहने वाले तो यह भी कहते हैँ कि इस प्रेम में नोएल ने अपना मजहब भी बदल लिया था और वे ईसाई बन गई थीं. पर यह प्रेम परवान नहीं चढ़ा, चढ़ना भी नहीं था राहुल के मित्रों का मानना है.

केम्ब्रिज में पढ़ते समय राहुल का संबंध एक कोलोम्बियन ड्रग कार्टेल चलाने वाली की पुत्री वेरोनिक कार्टेली से हो गया बताते हैँ. कहने वाले हालांकि यह भी कहते हैं कि इस संबंध की भी इतिश्री हो गई थी साल 2000 आते आते पर इंडियन एक्सप्रेस की एक पत्रकार वृन्दा गोपीनाथ को साक्षात्कार देते समय राहुल गाँधी ने इस संबंध की बात स्वीकारी थी. वरोनिक को साल 1998 में हिन्दुस्तान में भी राहुल के साथ देखा गया था जब वह सोनिया की पहली रैली देखने आई थी. सलाह उद्दीन का दावा है कि इस जोड़ी को बाद में भी कई जगहों पर साथ साथ देखा गया था, जैसे कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह में और लक्षद्वीप में. सलाह उद्दीन ने यह भी लिखा है कि ये दोनों होटलों में एक ही कमरे में रात बिताया करते थे. …

अप्रैल 2019 में यह भी सुनने को मिला था कि इस युगल जोड़ी के दो बच्चे भी हैं – न्यक विन्सी नाम का एक लड़का और मिनिक विन्सी नाम की एक लड़की.

ऐसे ही कई सनसनीखेज खुलासे इस वेबसाइट ने किये हैँ और अब यह कांग्रेस तथा राहुल गाँधी कि जिम्मेदारी बनती है कि इस वेबसाइट और इस खोजी पत्रकार के खिलाफ उचित न्यायालयों में मुकदमा चलायें वरना लोग तो यही मान लेंगे कि धुआँ बताता है कि कहीं कभी आग लगी थी.

मेरे जैसे एक सामान्य प्रकाशक के वश में इन खुलासों की सच्चाई जान सकूं. क्या कोई फैक्ट चेकर इस खबर की सचाई जानने की कोशिश करेगा और देश के नागरिकों के मन में पैदा हो रहे भ्रम का निवारण करेगा ? सवाल बड़ा है पर लगभग यह भी तय मानिये कि कोई फैक्ट चेकर सामने नहीं आयेगा और कांग्रेस भी इस मामले को अनसुना कर देगी.

Loading

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

संस्तुति

हेल्थ इन्श्योरेंस करे वाला संस्था बहुते बाड़ी सँ बाकिर स्टार हेल्थ एह मामिला में लाजवाब बा, ई हम अपना निजी अनुभव से बतावतानी. अधिका जानकारी ला स्टार हेल्थ से संपर्क करीं.
शेयर ट्रेडिंग करे वालन खातिर सबले जरुरी साधन चार्ट खातिर ट्रेडिंगव्यू
शेयर में डे ट्रेडिंग करे वालन खातिर सबले बढ़िया ब्रोकर आदित्य बिरला मनी
हर शेेयर ट्रेेडर वणिक हैै - WANIK.IN

अँजोरिया के भामाशाह

रहिमन वो नर मर चुके ..... रहीम जी के एगो दोहा हऽ कि - रहिमन वो नर मर चुके जो कहूं मांगन जाय, उनके पहिले वो मुए जिन मुख निकसत नाहिं. बहुत शर्म का साथ कहे के पड़त बा कि हम ओह समाज से कुछ मांगल चहनी जवन कि ऊ देइए ना सकत रहे. करोड़ों भोजपुरियन में से लाख ना त हजार ना त कुछ सौ लोग त जरुरे रहल होखी जे अंजोरिया पर आइल होखी. भामाशाह बने के निहोरो पढ़ले होखी. कुल 13 गो लोग अइसन मिलल जे भामाशाह बने के दयाशीलता देखा सकल. आजु हम एह योजना के बन्द करे के एलान करत बानीं. ना चाहीं रउरा सभे से कवनो तरह के कवनो सहजोग. लिखनिहार के रचना ना चाहीं, पढ़निहारन के कमेंटो के जरुरत नइखे. आजु से अंजोरिया पर भोजपुरी के कवनो रचना भा एकरा से जुड़ल कवनो खबर प्रकाशित ना कइल जाई. स्वांत सुखाय लिखेनी, लिखत रहब. बाकिर अब से भोजपुरी में ना लिखब. अलविदा भोजपुरी ! भोजपुरी अमर रहे !
(1)
अनुपलब्ध
18 जून 2023
गुमनाम भाई जी,
सहयोग राशि - एगारह सौ रुपिया

(3)

24 जून 2023 दयाशंकर तिवारी जी,
सहयोग राशि - एगारह सौ एक रुपिया
(4)
18 जुलाई 2023
फ्रेंड्स कम्प्यूटर, बलिया
सहयोग राशि - एगारह सौ रुपिया
(7)
19 नवम्बर 2023
पाती प्रकाशन का ओर से, आकांक्षा द्विवेदी, मुम्बई
सहयोग राशि - एगारह सौ रुपिया

(11)
24 अप्रैल 2024
सौरभ पाण्डेय जी
सहयोग राशि - एगारह सौ रुपिया

पूरा सूची

Categories

चुटपुटिहा

सुतला मे, जगला में, चेत में, अचेत में। बारी, फुलवारी में, चँवर, कुरखेत में। घूमे जाला कतहीं लवटि आवे सँझिया, चोरवा के मन बसे ककड़ी के खेत में। - संगीत सुभाष के ह्वाट्सअप से


अउरी पढ़ीं
Scroll Up