उत्तेजक दृश्य नहीं करूँगी – प्रिया शर्मा

जी हाँ, इन दिनों भोजपुरी में चारों तरफ छाई है अभिनेत्री प्रिया शर्मा, इसलिए उनका डिमांड भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी बढ़ गया है. फिलहाल अभी वह उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले में निर्देशक मनोज झा की फिल्म ‘‘चुन्नु बाबू सिंगापुरी’’ की शूटिंग कर रही हैं. अभी हाल ही में एक निर्देशक ने उन्हें साईन करने से पहले एक शर्त रखी कि मेरे फिल्मों में कुछ उत्तेजक दृश्य है जिसे आपको करना पड़ेगा. प्रिया शर्मा ने तुरंत उस फिल्म को ना कर दी. उन्होंने कहा कि मैं पैसे के लिए कुछ भी सीन नहीं करती हूँ. भोजपुरी फिल्में वहीं करती हूँ जो संस्कृति को ध्यान में रखकर बनायी जा रही हो. ऐसे कुछ चन्द निर्देशकों के कारण भोजपुरी फिल्में बदनाम हो रही हैं. मेरी कई आने वाली फिल्में हैं. जैसे हार ना पाई प्यार हमार. जान तेरे नाम, इत्यादि हैं. अभी मैं निर्देशक फहीम ए खान की विराज भट्ट स्टारर फिल्म प्रोडक्शन न. वन की शुटिंग 25 दिसम्बर से गुजरात में करूँगी. इस फिल्म से मुझे काफी उम्मीद है क्योंकि इसमें जो रोल है काफी चैंलेजिंग रोल है.


(स्रोत – संजय भूषण पटियाला)

Loading

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up