मां शांति एंटरटेन्मेंट के बैनर तले बनी निर्माताद्वय सुरेश कुमार मणिक एवं सूर्यकान्त निराला की भोजपुरी फिल्म ‘धूम मचईलऽ राजाजी’ का पोस्ट प्रोडक्शन अंधेरी (मुंबई) के क्यू लैब में तेज़ी से चल रहा है. इस फिल्म के निर्देशक चुनमुन पंडित हैं. फिल्म एक ऐसी दम्पत्ति की कहानी है, जो गांव में फैले बाहुबलियों के अत्याचार-अनाचार से आजिज होकर गांव से पलायन कर जाती है. लेकिन, जब इनके बच्चे बड़े होते हैं, तब यह नजारा नहीं रहता. तीनों लड़कों का स्वभाव तो भिन्न होता है, लेकिन, वापस आकर उसी गांव में क्या-क्या कमाल करते हैं, दिखाते हैं यही है ‘धूम मचईलऽ राजाजी’ का आकर्षण.
बोध गया (बिहार) के रमणीक स्थलों पर शूट हुई इस फिल्म के लेखक हैं रामचन्द्र सिंह, संगीतकार रंजय बावला और गीतकार रामचंद्र सिंह, मनोज मोहित व सूर्यकान्त निराला हैं. फिल्म के कैमरामैन वेल मुरुगन हैं और नृत्य निर्देशक केदार सुब्बा.
फिल्म के मुख्य कलाकार है. छोटू छलिया, गुंजन पंत, लावण्या वेथी, विपिन सिंह, पंकज मेहता, निरुपमा श्री, सुमन्त मिरा, सुधा वर्मा और जनार्दन सिंह और आईटम गर्ल कविता सिंह. इस फिल्म के आकर्षण होंगे नवोदित कलाकार रोहित राज, जिनकी रोमांटिक जोड़ी राखी त्रिपाठी के साथ दिखायी देगी.
(स्रोत – समरजीत)