बहुत ही सफल फिल्म रही “पंडित जी बताई ना बियाह कब होई” का सिक्वल बहुत जल्द बनने जा रहा है. इसका मुहूर्त हाल ही में मुंबई में बड़े ही धूम धाम से किया गया.
इस फिल्म का निर्माण रवि किशन अपने प्रोडक्शन ‘रवि किशन प्रोडक्शन एंड मेधाज प्रोडक्शन’ के बैनर तले करने जा रहे हैं. मुख्य भूमिका भी रवि किशन ही निभाएगें.
मुहूर्त के मौके पर रवि किशन ने बताया कि इसकी शूटिंग भी जल्द ही शुरू होगी. और चूंकि यह फिल्म मेरे प्रोडक्शन में बनने जा रही है सो मुझे आगे बहुत मेहनत करनी है. दर्शको को मुझसे ज्यादा उम्मीदे हैं और मैं पूरी कोशिश करूँगा की दर्शको के मनोरंजन में किसी भी प्रकार की कमी ना आने पाये.
इस फिल्म के निर्देशक प्रशांत जम्मूवाला, लेखक कुंदन शुक्ला, गायक दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, और राजा हसन, गायिका कल्पना, गीतकार प्यारेलाल यादव और कुंदन शुक्ला, और संगीतकार दानिश अली हैं. कोरिओग्राफर रिक्की गुप्ता और कानु मुखर्जी, फाइट मास्टर हीरा यादव और डी.ओ पी नीतू इक़बाल सिंह हैं.
मुख्य कलाकार होंगे रवि किशन, अवधेश मिश्रा, प्रकाश जैस, राजा मोदी, दीपक सिन्हा , और मन्टुलाल वगैरह.
(संजय भूषण पटियाला)