मध्य प्रदेश फिल्म एंड टी.वी. इंस्टिट्यूट और नोस्ट्रम एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘तबादला’ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम आजकल मुंबई में जोर शोर से किया जा रहा है. ट्रेलर भी जल्द ही एंटरटेन म्यूजिक कंपनी से रिलीज़ किया जायेगा जिसने भारी रकम में इस फिल्म का ऑडियो और वीडियो ख़रीदा है.
फिल्म ‘तबादला’ एक्शन और रोमांस से भरपूर है फिल्म के गाने एक से बढ़ कर एक है . इस फिल्म में सुपर स्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी फिर से एक साथ नजर आने वाली है. फिल्म के निर्माता – निर्देशक विनोद तिवारी, सह निर्माता भोजराज नवानी, हरीश नोर, सीमा, निकिता सिंह, लेखक राकेश त्रिपाठी, गीत मनोज मतलबी, संगीत छोटे बाबा, डांस पप्पू खन्ना, राम देवन, संजय कोर्वे, छायांकन नीतू इक़बाल सिंह, फाइट के.गणेश कुमार, बजी राव, और एडिटर दीपक ज़ाल हैं.
फिल्म के मुख्य कलाकार है पवन सिंह, अक्षरा सिंह, मोहन जोशी, सुशील सिंह, मनोज टाइगर, ललन सिंह, जय प्रकाश सिंह, गोपाल राय, बैभव नायक, ग्लोरी मोहन्ता, आयुषी तिवारी, संजीव मिश्रा, सोनी पटेल आदि.
(संजय भूषण पटियाला)