भोजपुरी सिनेजगत में काफी दिनों के बाद फिल्म ‘‘बूटन’’ को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट देते हुए कहा कि भोजपुरी में कोई तो फिल्म बनी है जो साफ सुथरी और सम्पूर्ण परिवार के साथ देखने योग्य है. यह फिल्म बिना एक भी कट के सेंसर बोर्ड द्वारा पास की गयी. इस फिल्म में गाँव से जुड़ी हर समस्याओं का समाधान गाँव का युवक ‘‘बूटन’’ (बिरहा सम्राट ओमप्रकाश यादव) करता है. यह किरदार और गाँव की समस्याओं को सभी दर्शक अपने से ही जुड़ा हुआ पायेंगे.
यह फिल्म अगामी 16 दिसम्बर को बिहार के सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा रही है.
मन रंग लो के सौजन्य से तथा निखिल इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘‘बूटन’’ की निर्मात्री रीना. एस पासी एवं लेखक, निर्देशक व छायाकार एस. कुमार है. मुख्य कलाकार- ओमप्रकाश यादव, मीरामूर्ती, सुरेन्द्र पाल, रिया, मोतीचन्द पासी, नैना, हीरा यादव, अभय आशियाना दिलीप यादव एवं अलीखान हैं. संगीत – राजेश गुप्ता, गीत- विनय बिहारी व अवध बिहारी ‘‘मितवा’’, नृत्य-कानू मुखर्जी तथा मारधाड़-आर. पी. यादव, दिलीप यादव तथा हीरा यादव का है.
(स्रोत – रामचंद्र कुंदन)