भोजपुरिया पर्दे पर राजकुमार पाण्डे का जादू

भोजपुरी फिल्मों के सुपरहिट निर्देशक राजकुमार पाण्डेय का जादू इन दिनों भोजपुरिया पर्दे पर सर चढ़ कर बोल रहा है. राजकुमार पाण्डे की हर फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. भोजपुरी पर्दे पर अब तक लागल रहऽ ए राजा जी, दीवाना, छैला बाबू, सात सहेलियाँ, देवरा बड़ा सतावेला, लहरिया लुट ऐ राजा जी, मैं नागिन तू नगिना, दुशमनी जैसे ब्लाकबस्टर्स फिल्म देनेवाले राजकुमार की हालिया प्रदर्शित ‘‘ट्रक ड्राईवर’’ इन दिनों पूरे बिहार में धमाल मचा रही है. ट्रक ड्राईवर ने पूरे बिहार में रिकार्ड कलेक्शन प्राप्त किया है वा सुपरस्टार पवन सिंह की पहली फिल्म बनी जो बिहार में इतना व्यवसाय करेगी. फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, प्रदीप पाण्डे ‘‘पिंटू’’, अंजना सिंह, काजल रघानी, राकेश यादव, आलोक यादव, किरण यादव व संजय पाण्डेय की प्रमुख भूमिकाएँ है. ‘‘ट्रक ड्राईवर’’ की सफलता से उत्साहित राजकुमार इसे भगवान का आर्शीवाद व दर्शकों का प्यार मानते हैं. गौरतलब है की राजकुमार इन दिनों बिहार में है व अपने ‘‘ट्रक ड्राईवर’’ के प्रमोशन में व्यस्त है.


(स्रोत – प्रशांत निशांत)

Loading

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up