हिन्दी फिल्मों या दक्षिण भारतीय फिल्मों में भले आपको एक्शन स्टारों का भरमार मिल जायेगा मगर भोजपुरी फिल्मों में एक्शन स्टार की संख्या बहुत ही कम है. अब भोजपुरी फिल्मों को भी अपना पहला रियल एक्शन स्टार मिल गया है . और यह हैं विशाल सिंह.
विशाल सिंह की खास बात यह है कि वे बिना किसी केबल या वायर के जबरदस्त स्टंट करते हैं और स्टंट करते समय हवा में खूब उड़ान भरकर खलनायकों के दांत खट्टे कर देते हैं. हवा मेंं वे इतना खतरनाक खतरनाक स्टंट करते हैं कि जो भी विशाल सिंह का स्टंट देखता है दंग रह जाता है. विशाल का खतरनाक स्टंट आपको देखने को मिलेगा फिल्म ‘हथियार’ में जिसमें विशाल के साथ एक्शन स्टार विराज भट्ट् की भी मुख्य भुमिका है.
मूलत: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले विशाल ने फिल्मों में आने से पहले बकायदे स्टंट की ट्रेनिंग ली और बाद में वह मुंबई आए. यहां आने के बाद विशाल सिंह ने काफी संघर्ष किया. इसी बीच उनकी मुलाकात हुई ‘हथियार’ फिल्म के निर्देशक जगदीश शर्मा से जिन्हें एक ऐसे स्टार की जरुरत थी जो स्टंट में लाजवाब हो. जगदीश शर्मा ने विशाल का स्टंट देखा और साथ ही अभिनय क्षमता भी और तुरंत अपनी फिल्म ‘हथियार’ के लिये साईन कर लिया.
जगदीश शर्मा कहते हैं विशाल लाजवाब है और मेरी फिल्म ‘हथियार’ में उसने जमकर मेहनत किया. मुझे विशाल से काफी उम्मीद है.
(शशिकांत सिंह)