भोजपुरिया परदे पर अपनी अदाकारी से फिल्म जगत में एक अलग पहचान बना चुके मोहित घई इन दिनों उत्तर प्रदेश के भोजपुरिया दर्शको को मोहित कर रहे हैं. उनकी हालिया रिलीज़ केहू हमसे जीत ना पाई इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शको की भारी भीड़ खींच रही है . भोजपुरी की इस पहली मल्टी स्टारर फिल्म में उनके साथ रवि किशन, रिंकू घोष, राजीव दिनकर, सुशील सिंह, मनोज टाइगर , महेश राजा और हिन्तेंद्र पाण्डेय आदि कलाकार हैं. साल २००७ की सबसे बड़ी हिट कही जाने वाली भोजपुरी फिल्म यू पी बिहार बम्बई एक्सप्रेस से अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू करने वाले मोहित घई , भोजपुरी के उन गिने चुने कलाकारों में से एक हैं जो भोजपुरी के अलावा हिंदी फिल्म जगत में भी काम कर रहे हैं. उनकी दो हिंदी फिल्म कोयला माफिया और सिर्फ रोमांस लव बाई चांस जल्द ही दर्शको के समक्ष होगी. कोयला माफिया में वो नेगेटिव रोल में हैं, इस सम्बन्ध में मोहित का कहना है की एक कलाकार हर तरह का रोल करना चाहता है , बड़े बड़े सितारे भी नेगेटिव रोल कर चुके हैं. केहू हमसे जीत ना पी की सफलता से उत्साहित मोहित कहते हैं की अच्छी फिल्म को दर्शको का प्यार मिलता ही है. बहरहाल मोहित घई इस फिल्म के जरिये जल्द ही बिहार और मुंबई के दर्शको को मोहित करने वाले ह
(स्रोत – उदय भगत)