भोजपुरी सिनेमा में निर्माता निर्देशक रमाकांत प्रसाद और भोजपुरी फिल्मों के एक्शन स्टार विराज भट्ट की जोड़ी बालीवुड की मनमोहन देशाई और अमिताभ बच्चन वाली जोड़ी मानी जाती है. रमाकांत प्रसाद और विराज भट्ट ने अब तक कुल १० फिल्में एक साथ की हैं और सभी की सभी फिल्में सुपर डुपर हिट रही हैं.
यह हिट जोड़ी एक बार फिर नजर आयेगी अपनी ग्यारहवीं फिल्म में. रमाकांत प्रसाद ने इसके लिए हाल में ही विराज भट्ट को साईन किया है वह भी मुंहमांगे दाम पर. रमाकांत प्रसाद की यह फिल्म फिलहाल प्रोडक्शन नंबर १६ कही जा रही है.
इस फिल्म को लेकर रमाकांत प्रसाद तो काफी उत्साह में हैं ही, भोजपुरी फिल्मों के एक्शन स्टार विराज भट्ट भी साफ कहते हैं कि रमाकांत प्रसाद वाकई उनके लिये मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा है. उनके साथ जब भी विराज ने काम किया है हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला है. इस पर रमाकांत प्रसाद कहते हैं कि विराज भट्ट का दिल विराट है और विराज काफी मेहनती हैं.
(शशिकांत सिंह)