रवि कश्यप की ‘राजा जी’

भोजपुरी फिल्मों के डायनामिक निर्देशक रवि एच. कश्यप और एक्शन स्टार मनोज पांडे तथा ग्लैमरस डॉल सुप्रेरणा सिंह अभिनीत फिल्म ‘राजा जी’ इन दिनों भोजपुरी वर्ल्ड में जबरदस्त चर्चा में हैं. पूरी तरह एक्शन, रोमांटिक लव स्टोरी में आपको मनोरंजन का भरपूर मसाला मिलेगा ऐसा निर्देशक रवि एच. कश्यप का दावा है. केवल कृष्ण प्रस्तुत इस भोजपुरी फिल्म ‘राजा जी’ का निर्माण रेणू के. सेठ ने किया है जबकि गीतकार हैं संजय पाठक, गिरीश ओझा पप्पू. इस फिल्म का संगीत दिया है ओम प्रकाश पाठक ने. फिल्म की कथा सुदीप जोशी ने तैयार किया है जबकि एक से बढ़कर एक संवाद लिखा है खुद रवि एच. कश्यप ने. खूबसूरत लोकेशनों पर शूट हुई फिल्म ‘राजा जी’ को कैमरे में क़ैद किया है अशोक चक्रवर्ती ने. जबरदस्त एक्शन से भरी इस फिल्म में फाईट मास्टर हैं रियाज सुल्तान. रूट्स इन ईस्ट बैनर तले बनी इस फिल्म ‘राजा जी’ की पटकथा तैयार किया है केवल कृष्ण ने तथा प्रचारक हैं शशिकांत ंिसह और रंजन सिन्हा. इस फिल्म को लेकर निर्देशक रवि एच. कश्यप साफ कहते हैं. ‘राजा जी’ वर्ष 2012 की सबसे बड़ी सफल फिल्म होगी. वहीं फिल्म के नायक एक्शन मास्टर मनोज पांडे का भी दावा है कि इस फिल्म के लिए निर्देशक रवि कश्यप ने उनसे जबरदस्त मेहनत करायी. इस फिल्म की सफलता को लेकर मनोज पांडे ही नहीं बल्कि फिल्म ‘राजा जी’ की पूरी टीम ही आशान्वित है. मनोज पांडे कहते हैं आज भी मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भोजपुरी में आज तक ऐसी फिल्म नहीं बनी है. कमाल की फिल्म बनी है ‘राजा जी’. यह फिल्म जल्द ही प्रदर्शित होनेवाली है. फिलहाल इतना तो तय है कि ‘राजा जी’ वाकई जबरदस्त फिल्म बनी है जिसके लिए निर्देशक रवि एच. कश्यप तथा मनोज पांडे सहित पूरी टीम को बधाई देेनी चाहिए.


(स्रोत – शशिकान्त सिंह, रंजन सिन्हा)

Loading

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up