भोजपुरी फिल्म ”लव एक्सप्रेस” की शूटिंग झारखण्ड में निर्देशक विष्णु शंकर ”बेलू” के निर्दशन में शुरू हो गयी है. इस फिल्म की कहानी ट्रेन गाड़ी के अंदर की कहानी है जो बहुत ही प्यारी स्टोरी है. किस तरह ट्रेन में लव होता है, उस दरमियान क्या क्या होता है, इस फिल्म में दिखाया जायेगा.
फिल्म के निर्माता हैं नितेश सिन्हा, जिन की यह पहली भोजपुरी फिल्म है. फिल्म के गाने बीरेंद्र पांडेय ने लिखा है और संगीत मधुकर आनंद ने तैयार किया है. गायिका हैं ममता राउत.
श्री चित्रगुप्त फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही इस भोजपुरी फिल्म ”लव एक्सप्रेस” के लेखक संजय राय, छायांकन आर. आर. प्रिंस का, फाइट मास्टर चन्द्र पन्त और सह निर्देशक मुकेश ओझा हैं.
मुख्य कलाकारों में आनंद ओझा, अंजना सिंह, अवधेश मिश्रा, आनंद मोहन, बृजेश त्रिपाठी, अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, प्रिया पांडेय आदि कलाकार शामिल हैं.
(संजय भूषण पटियाला)