– प्रशांत निशांत
बालाजी सिनेविजन प्रा. लि. के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म “दिल ले गईल ओढ़निया वाली” की शूटिंग की शुरूआत पिछले दिनों मुंबई के मड-आईलैण्ड स्थित सुतारवाडी में की गयी. निर्माता पप्पू भाई, राजेश सिंह व संजय कनूगा निर्मित इस फिल्म का मुर्हूत क्लैप वाराणसी के गुरूजी बृजेश्वर नीलकंठ शास्त्री जी के हाथों दिया गया.
इस फिल्म में भोजपुरी के नये स्टार खेसारीलाल यादव, शशिमोहन सिंह, अंजना सिंह, प्रिया कपूर, आनंद मोहन, मनोज टाईगर, रत्नेश बरनवाल, रंजीत कुमार सिंह, आशा शर्मा, जय सिंह, जसवंत कुमार, बालेश्वर सिंह, प्रिया पाण्डेय, सोनिया मिश्रा, संजय वर्मा व रजनीश झांजी की प्रमुख भूमिकाए हैं. फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है ‘ओढ़निया कमाल करे’ जैसे सुपरहिट फिल्म के निर्देशक अरविंद चौबे ने. फिल्म के निर्माता पप्पू भाई व राजेश सिंह मुंबई सर्किट के भोजपुरी फिल्मों के सबसे बड़े वितरक है. फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार विनय बिहारी, प्यारेलाल यादव व कृष्णा बेदर्दी, छायांकन प्रमोद पाण्डेय, एक्शन दिलीप यादव, लेखक मनोज कुशवाहा, व क्रिएटिव प्रोडयूसर आशिष एस. ठाकुर हैं. निर्माता पप्पू भाई, राजेश सिंह व संजय कनूजा के अनुसार “दिल ले गईल ओढ़निया वाली” रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म हैं.
फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई में जोर-शोर से जारी है.