संजय पांडे मोतीहारी में

भोजपुरी फिल्मों के बैड मैन संजय पांडे इन दिनों बिहार के मोतीहारी में डेरा डाले हुए हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि मोतीहारी में नंबर वन खलनायक संजय पांडे का क्या काम तो आप इस बात से और चौकेगे कि संजय पांडे मोतीहारी में ‘देवता’ के साथ हैं. अब ‘देवता’ पर चौंकिये मत. दरअसल संजय पांडे एक फिल्म कर रहे हैं जिसका नाम है ‘देवता’ जिसकी शूटिंग इन दिनों मोतीहारी में चल रही है.

‘देवता’ में संजय पांडे मुख्य खलनायक की भूमिका में नजर आयेंगे. संजय पांडे की भूमिका इस फिल्म में क्य होगी ? इस पर संजय साफ कहते हैं इस फिल्म में खलनायक के किरदार को लेकर निर्माता काफी मेहनत कर रहे हैं. संजय पांडे के लिए संवाद लेखक मनोज पांडे ने एक से बढ़कर एक धांसू संवाद लिखा है. इस फिल्म का संगीत के. रत्नेश दे रहे है. संजय पांडे के बारे में कहा जाता है कि वे जितने बुरे खलनायक हैं उससे भी ज़्यादा अच्छे इंसान हैं और यही कारण है कि सफलता उनके क़दम चूमती है. संजय पांडे ने हाल ही में एक और फिल्म बतौर मुख्य खलनायक की है, जिसका नाम है ‘तोहरे प्यार में’. इस फिल्म के निर्माता लक्ष्मण बी. सिंह कहते हैं कि संजय पांडे की हर फिल्म सुपर डुपर हिट होती है. और इसके निर्देशक मनोज एस. तोमर कहते हैं कि संजय पांडे जितने बुरे व खतरनाक पर्दे पर लगते हैं रियल जिन्दगी में उससे कहीं ज़्यादा वे एक अच्छे इंसान हैं.


(स्रोत – शशिकान्त सिंह, रंजन सिन्हा)

Loading

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up