सीटी मारेंगे संजय पांडे

भोजपुरी फिल्मों के नंबर वन खलनायक संजय पांडे अब आपको फिल्म ‘गजब सिटी मारे सईयां पिछवाड़े’ में नये लुक में नज़र आयेंगे. इस फिल्म के लिए संजय पांडे अच्छा खासा मेहनत कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्माण अनिल सिनकर कर रहे हैं. जबकि निर्देशक हैं बालजीत सिंह. इस फिल्म में संजय पांडे जहां मुख्य खलनायक हैं वहीं फिल्म के अन्य कलाकार हैं मनोज द्विवेदी, सुप्रेरणा सिंह तथा मोनिका बत्रा. इस फिल्म को लेकर संजय पांडे अच्छा खासा उत्साह में हैं. वे कहते हैं कमाल की फिल्म हागी ‘गजब सिटी मारे सईयां पिछवाड़े’. संजय पांडे फिलहाल इस समय अपनी फिल्म ‘देवता’ की शूटिंग में मोजीहारी में व्यस्त हैं. ‘देवता’ का निर्माण के.आर.सी. फिल्म्स के बैनर तले निर्माता विजय प्रसाद कर रहे हैं जबकि निर्देशक हैं बृज भूषण. इस फिल्म में अंजनी कुमार चतुर्वेदी, श्री कनकनी, राकेश चतुर्वेदी और संजय पांडे की मुख्य भूमिका है.

इस फिल्म को लेकर संजय पांडे काफी उत्साहित हैं. वे साफ कहते हैं निर्देशक बृज भूषण जी ने जब मेरी भूमिका सुनायी तो उसके पूर्व मेरे मन में तमाम तरह के सवाल थे कि नये कलाकारों के साथ मुझे काम करना चाहिए या नहीं. मगर जब मैंने कहानी सुना तो तुरंत हां कह दिया क्योंकि मेरे खल किरदार पर काफी नया प्रयोग किया गया है. इस फिल्म के अलावा संजय पांडे ‘बदले की आग’ भी कर रहे हैं. ‘बदले की आग’ को लेकर भी संजय पांडे काफी उत्साहित हैं. वे कहते हैं ‘बदले की आग’ पूरी तरह एक्शन पैक्ड फिल्म है. इन दोनों फिल्मों के अलावा संजय पांडे फिल्म ‘बजरंग’ में भी अपना जलवा दिखाते नज़र आयेंगे. जिसका निर्माण किया है जाने माने फिल्मकार जे.पी. सिंह ने जबकि निर्देशक हैं नंद किशोर महतो. संजय पांडे की एक फिल्म ‘यादव पान भंडार’ भी जल्द प्रदर्शित होगी जिसका निर्माण निर्माता जितेश दुबे ने किया है जबकि निर्देशक हैं अजय कुमार. इस फिल्म में भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी और गुंजन पंत की मुख्य भूमिका है. पिछले तीन सालों से नंबर वन खलनायक की कुर्सी पर विराजमान संजय पांडे इस साल भी नंबर वन की कुर्सी पर मौजूद हैं।


(स्रोत – शशिकान्त सिंह, रंजन सिन्हा)

Loading

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up