भोजपुरी फिल्म ‘‘सुगना’’ से भोजपुरिया पर्दे पर एक नये अभिनेता आदित्य ओझा का उदय हुआ है. आदित्य का अभिनय ‘‘सुगना’’ में काफी सराहा जा रहा है. एक्शन दृश्य में आदित्य को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. आदित्य की ‘‘सुगना’’ इन दिनों बिहार के 20 से अधिक सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. इस फिल्म की चर्चा सुन हाल ही में बिहार सरकार के मंत्री जनार्दन सीग्रवाल ने छपरा के शिल्पी टॉकीज में इसका स्पेशल शो देखा व आदित्य के अभिनय प्रतिभा की तारीफ की. ब्राउन आई इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी निर्माता निर्देशक अजय के ओझा की इस फिल्म में काजल रघानी, कल्पना शाह, राजीव दिनकर, आलोक यादव, सुनीता यादव, व प्रमोद माऊथो की प्रमुख भुमिकाएँ हैं.
‘‘सुगना’’ को बिहार में रेणू विजय फिल्मस ने वितरित किया है.
(स्रोत – प्रशांत निशांत)