भोजपुरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्देशक असलम शेख की नई फिल्म ‘रखवाला’ की संगीतमय शुरूआत पिछले दिनों मुम्बई के एम॰फोर यू स्टुडियो में धूमधाम से की गई. भोजपुरी पर्दे पर ‘बंधन टूटे ना’, ‘प्यार के बंधन’, ‘धरती कहे पुकार के’,‘बलमा 420’, ‘धर्मवीर’, ‘विदाई’, ‘परिवार’ व इस वर्ष की सबसे बड़ी हिट ‘औलादा’ निर्देशित करने वाली असलम शेख की इस फिल्म का निर्माण उनकी होम प्रोडक्शन असलम शेख प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है. फिल्म के निर्माता इश्तियाक शेख ‘बंटी’, रीतू शर्मा है. फिल्म में भोजपुरी के जूबली स्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, रिंकू घोष, मनोज टाईगर, अवधेश मिश्रा, ब्रजेश त्रिपाठी, आलोक यादव की प्रमुख भूमिकाएं है. इस अवसर पर गायिका इन्दू सोनाली ने संगीतकार धनंजय मिश्रा के निर्देशन मंे फिल्म का एक गीत रिकार्ड किया. फिल्म के गीतकार विनय बिहारी व प्यारेलाल यादव, सह-निर्माता विक्की कक्कड़ व बिलकिस शेख, कार्यकारी निर्माता अशोक कक्कड़, संवाद सुरेन्द्र मिश्रा व छायांकार अक्रम खान है. मुर्हुत के अवसर पर अभिनेत्री पाखी हेगड़े, अभिनेता प्रवेश लाल यादव, संजय पाण्डेय, निर्माता जितेश दूबे, साजन अग्रवाल, निर्माता वितरक प्रदीप भैया, अभिनेता मुशताक खान, माया यादव, निर्देशक हैरी फर्नाडिस, जगदीश शर्मा व पप्पू खन्ना मुख्य रूप से उपस्थित थे. फिल्म अगले वर्ष फ्लोर पर जाऐगी.
(स्रोत – प्रशांत निशांत)