भोजपुरिया सितारे पंकज केसरी का एक्शन अवतार जल्द प्रदर्शित होनेवाली फिल्म ‘‘आग….. एगो आंधी’’ में देखने को मिलेगा. डीजे मूवीज इंटरटेनमेन्ट के बैनर तले बन रही ‘‘आग’’ में पंकज हैरतअंगेज एक्शन करते नजर आयेंगे. निर्माता दीपक जैन व लेखक-निर्देशक रामाशंकर की इस फिल्म में पंकज केसरी की नायिका है रीतीका शर्मा. फिल्म में मिस जम्मू अनारा गुप्ता, जय यादव, उदय श्रीवास्तव, विपिन सिंह, अनुषा एवं हीरा यादव की प्रमुख भूमिकाएँ हैं. आग…. एगो आंधी को लेकर पंकज काफी उत्साहित है.
(स्रोत – प्रशांत निशांत)