मुम्बई. भोजपुरी फिल्म ‘मोहब्बत के सौगात’ अप्रैल में रिलीज़ होगा बिहार में इस फिल्मे गाने और ट्रेलर पी.पी.आई. म्यूजिक कंपनी ने यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है जिसकी अच्छी रेस्पांस मिल रही है. पी.पी.आई. म्यूजिक कंपनी नई है लेकिन प्रचार -प्रसार पर बहुत ज्यादा खर्चा करके फिल्म का प्रमोशन बहुत ज्यादा कर रही है. इस फिल्म को पल्लवी प्रकाश इंटरनेशनल के बैनर बनाई गई है .
इस फिल्म का ऑडियो ऍम.पी. थ्री मार्केट में भी बहुत ज्यादा बिक रहा है. मोहब्बत की परिभाषा का अनूठे तरीके से निर्देशक ब्रजभूषण ने चित्रण किया है. जिसमे की पति पत्नी के अनकहे पहलुओं को दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है.
फिल्म में आदित्य मोहन इमोशन ट्रेजेडी कॉमेडी और हाॅट गर्ल स्वेता यादव के साथ इंटीमेट वाले दृश्य दर्शकों को मनोरंजन के अथाह सागर में गोता लगाने पर विवश कर देंगे. दर्शकों के भरपूर मनोरंजन को ध्यान में रखकर निर्मित की गयी इस फिल्म का निर्माण पल्लवी प्रकाश इंटरनेशनल के बैनर से की गयी है. फिल्म में आदित्य मोहन और श्वेता यादव की गरमा गरम दृश्यों की चर्चा शूटिंग के वक्त से ही भोजपुरी सिनेमा जगत मे फैली है. इस फिल्म में स्मिता दुबे और नितेश कुमार का भी गर्मा गर्म रोमांस भी नजर आने वाला है .
मुख्य भूमिका में आदित्य मोहन,स्वेता यादव के साथ स्मिता दूबे उदय ,नितेश कुमार और श्रीवास्तव स्मिता दूबे नजर आएँगे बड़े पर्दे पर. फिल्म की नीर्मात्री पल्लवी प्रकाश और निर्देशक ब्रज भूषण ने किया है. फिल्म ‘मोहब्बत के सौगात’ अप्रैल में बिहार में रिलीज़ किया जायेगा.
(संजय भूषण पटियाला)