चुनाव प्रचार के दौरान तेज आवाज में साउंड बजाने का मामला
वकीलो ने ही ली जमानत
उत्तर पूर्व दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी आज कड़कड़डूमा कोर्ट के सम्मन पर अदालत में हाजिर हुए, जहाँ उन्हें जमानत मिल गयी. मनोज तिवारी अदालत का सम्मान करते हुए 12:30 बजे पहुंचे.
मनोज तिवारी पर किसी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान जरूरत से तेज माइक बजाया और तय समय से देर तक प्रचार किया. मनोज तिवारी कहते है – अदालत का आदेश सर आँखों पर. स्वयं उपस्थित होने के प्रथम सम्मन पर माननीय अदालत में उपस्थित हुआ और 20 हजार का बेल बांड भर के जमानत ली और कांटेस्ट करने का निर्णय लिया. चूँकि मैं सदा कानून का पालन और सम्मान करता हुँ और ऐसी गलती कर ही नहीं सकता. ये राजनीतिक विरोध के तहत मुझे परेशान करने के लिए लगाया गया झूठा आरोप है.
मनोज तिवारी के लिए 50 से ज्यादा वकील भाई बहन कोर्ट में मेरे लिए खड़े हो गए. सबने हाथों हाथ लिया. जमानत लेने के लिए कई वकीलों में होड़ सी दिखी. कोर्ट रूम न. 56 के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पंकज अरोड़ा भी मुस्कराये बिना नहीं रह सके. एक वकील जीतेन्द्र कँवर ने अपनी गाडी के कागज़ के आधार पर उनकी जमानत लिया.
मनोज तिवारी ने सभी वकील साथियो को धन्यवाद दिया. इस दौरान एक महिला चाय विक्रेता ने मनोज तिवारी को चाय पिलाया और पैसा तक नहीं लिया.
(शशिकांत सिंह)