मध्य प्रदेश फिल्म्स एंड टीवी इंस्टिट्यूट तथा निर्माता निर्देशक विनोद तिवारी ने अपनी आगामी फिल्म प्रेम युद्ध और दिल दे देहनी दिलदार के लिए अभिनेत्री गुंजन पंत को आज भोपाल में अनुबंधित किया. इस फिल्म में निर्देशक विनोद तिवारी
भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह को ही लेंगे जिसकी शूटिंग भोपाल में की जाएगी. फिल्म में संगीत निर्देशन का कमान छोटे बाबा संभालेंगे और लेखन राकेश त्रिपाठी का होगा. इसकी शूटिंग अप्रैल में होगी.
मध्य प्रदेश फिल्म्स एसोसिएशन और भोजपुरी समाज मध्य प्रदेश ने निर्माता निर्देशक विनोद तिवारी और अभिनेत्री गुंजन पंत का सम्मान भी किया. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विनोद तिवारी के जन्मदिन के खास मौके पर आयोजित एक
सादगी भरे समारोह में ये सारी घोषणाएं खुद निर्माता निर्देशक विनोद तिवारी ने किया. उन्होंने बताया की दोनों फिल्मों का प्री प्रोडक्शन जोर शोर से चल रहा है और बहुत जल्द ही इन दोनों प्रोजेक्ट्स की बावत आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
(संजय भूषण पटियाला)