भोजपुरिया गायिकी के सिरमौर व पावर स्टार पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के ऐसे सुपर स्टार हैं जिनका हर कोई दीवाना है. उनकी जो भी फिल्में अब तक रिलीज हुई हैं, सबमें उनका गेटअप अलग ही रहता है. जिसे उनके चाहने वाले बहुत पसंद करते हैं. उनका रोमांचक रूप व प्यारा जादू आगामी 14 अप्रैल से भव्य प्रदर्शित हो रही भोजपुरी फिल्म ’तेरे जैसा यार कहाँ’ में देखने को मिलेगा.
इस फिल्म का बिहार, झारखण्ड, मुंबई, गुजरात, बंगाल, नेपाल सहित 7 राज्यों में भव्य प्रदर्शन किया जा रहा है. एक्शन रोमांस एवं रोमांच से भरपूर इस फिल्म में पवन सिंह का एकदम नया रूप सिनेप्रेमियों को बहुत रोमांचित करेगा. इस फिल्म में पवन सिंह के कई शेड्स दर्शको को दिखेंगे और उनके जादू का कमाल भी दिखेगा. ’भोजपुरिया राजा’ के बाद पवन सिंह और सिनेतारिका काजल राघवानी की केमेस्ट्री एक बार फिर से दर्शको को रोमांचित करने वाली है.
लेखक निर्देशक रवि भूषण और पवन सिंह की जोड़ी ने इसके पूर्व गुंडई राज, डकैत, आँधी तूफान, डंका जैसी सुपर हिट फिल्में भोजपुरी फिल्म जगत को दी है. इस फिल्म से भोजपुरी फिल्मो के महानायक कुणाल सिंह के पुत्र आकाश सिंह यादव भोजपुरिया परदे पर अवतरित हो रहे हैं . फिल्म में आकाश की रोमांटिक जोड़ी है हॉट केक अंजना सिंह के साथ है. टीम क्रियेशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता हैं रवि भूषण व अविनाश रोहरा जबकि लेखक निर्देशक रवि भूषण हैं. फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार श्याम देहाती व रवि भूषण हैं. छायांकन देवेन्द्र तिवारी ने किया है.
मुख्य भूमिका में पवन सिंह के साथ कुणाल सिंह, काजल राघवानी, नवोदित आकाश सिंह यादव, प्रतिभा पाण्डेय, करिश्मा मित्तल, बृजेश त्रिपाठी, अवधेश मिश्रा, गोपाल राय, सोम भूषण, दीपक सिन्हा, गौरी शंकर तथा वफादार दोस्त के रूप में ’जादू’ हैं.
(रामचन्द्र यादव)