शांति मोशन पिक्चर के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म बागी इश्क़ का फर्स्ट लुक हाल ही में जारी हुआ.
इस फिल्म के निर्माता हेमंत गुप्ता और मनोज गुप्ता, निर्देशक पराग पाटिल, गीतकार राजेश मिश्रा और मुन्ना दुबे तथा संगीतकार दामोदर राव हैं. संदीप सिंह व प्रियंका पंडित की जोड़ी वाली यह रोमांटिक-एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म है.
उल्लेखनीय है कि निर्देशक पराग पाटिल एक जाने पहचाने व चर्चित निर्देशक हैं. उनके द्वारा निर्देशित फिल्म रंगदारी टैक्स पिछले दिनों ही रिलीज़ होकर सफल भी रही है. जबकि उनकी एक अन्य फिल्म कसम पैदा करने वाले की भी जल्द ही प्रदर्शित होगी.
प्रियंका पंडित भी एक सफल नायिका हैं. इससे पूर्व उनकी फिल्म इच्छाधारी सफल हो चुकी है. प्रियंका की आनेवाली फिल्मों में शामिल हैं – इण्डिया वर्सेस पाकिस्तान, दम, रैम्बो राजा, साम्राज्य, शहंशाह आदि.
कुल मिलाकर कहा जा सकता है की बागी इश्क़ भी दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरेगी. यह फिल्म जल्द ही रिलीज़ होगी .
(संजय भूषण पटियाला)