भोजपूरी पर्दे पर पहली बार जबरदस्त एक्शन से भरपूर, भोजपूरी फिल्म ‘बा केहू माई के लाल’ जल्द ही दर्शकों के बीच प्रदर्शित होगी. जिसमें एक्शन स्टार विराज भट्ट का खतरनाक व शानदार एक्शन देखने को मिलेगा. वहीं दीपक भाटिया भी चैलेजिंग भूमिका में नजर आयेंगे. सरताज प्रोडक्शन तथा गुल्लु वालिया के निर्माण में बन रही इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन संपन्न हो गया है. जिसके निर्माता पी.एस. वालिया, राजेश्वर गुप्ता, सह निर्माता सीमू आलू वालिया तथा निर्देशक हैं मोहित भारद्वाज. संगीत-धीरज सेन, हरिन्दर सोहल, गीत-पवन मिश्रा, रूस्तम घायल, कथा पट-कथा संवाद- नन्हें पांडे. नृत्य संजय कून्वीकोख, महेश बलराज. मारधाड़- गब्बर सिंह. कैमरा मैन- श्यामल चक्रवर्ती. पी.आर.ओ.-दिनेश यादव.
मुख्य कलाकार – विराज भट्ट, राखी ढंगयाल, रीतू पाण्डेय, दीपक भाटिया, सी.पी. भट्ट, रेखा थापा, शिवगिरी, राजेश हमाल, त्रवा धिमिरे नन्हें पाण्डे, आयटम-डांस सीमा सिंह व कशीश का है.
(स्रोत – दिनेश यादव)