भोजपुरी फिल्म “जिगरा” के लिए ऑडिशन जनवरी 2012 से

पिछले कुछ विगत वर्षो मे भोजपुरी फिल्म व्यवसाय काफी आगे आ आया है, बॉलीवुड और टॉलीवुड की भॉती पॉलीवुड मे भी कलाकारों को अपना किस्मत आजमाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. आम तौर पर ऐसा देखा जाता है कि भोजपुरी फिल्मों मे कलाकारों के चुनाव के लिए कोई खास प्रक्रिया नही अपनाई जाती, निर्माता निर्देशकों से मिलने के बाद कलाकारों का चुनाव बिना किसी खानापूर्ति के हो जाता है, लेकिन बढ़ती प्रतियोगिता को देखते हुए आजकल भोजपुरी फिल्मो मे भी कलाकारों के चुनाव के लिए ऑडिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

दिल्ली स्थित एक फिल्म, अल्बम, व धारावाहिक निर्माण कंपनी ए. एम. इंटरटेनमेंट ने अपनी प्रतिष्ठित फिल्म “जिगरा” के लिए कलाकारों का चुनाव ऑडिशन से करने का फैसला किया है ए. एम. इंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक ए. के. सिंह के अनुसार ऑडिशन से उन कलाकारों को फायदा होता है जिनके पास प्रतिभा तो होती है लेकिन पहुँच नहीं होने के चलते उसे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नही मिलता.

ऑडिशन जनवरी से होने की संभावना है ऑडिशन की अधिक जानकारी के लिए इच्छुक कलाकार फोन संख्या 09811776511 से या AMEntertanment@gmail.com पर संपर्क कर सकते है

स्रोत ए एम इन्टरटेनमेंट

Loading

One thought on “भोजपुरी फिल्म “जिगरा” के लिए ऑडिशन जनवरी 2012 से”

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up