मनोज तिवारी और रविकिशन की दोस्ती अटूट

मनोज तिवारी के सम्मान में रविकिशन ने दी पार्टी

दिल्ली भाजपा केप्रदेश अध्यक्ष और सांसद तथा भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार मनोज तिवारी और भाजपा नेता तथा भोेजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रविकिशन की अटुट दोस्ती की चर्चा इन दिनों हर तरफ खुब चल रही है. २३ अप्रैल कोे दिल्ली एमसीडी चुनाव में भाजपा के इन दोनो शेरोंने जमकर चुनाव प्रचार किया . २४ अप्रैल को दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी मुंबई में चांदिवली स्टूडियो पहुंचे जहां वे हिन्दी फिल्म लखनऊ सेंट्रल की शुटिंग कर रहे थे. जिसके नायक हैं फरहान अख्तर. इस फिल्म में रविकिशन भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. चांदिवली में भव्य सेट पर चल रही इस फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेने मनोज तिवारी के आने की जानकारी मिलने पर भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन मनोज तिवारी से मिलने इस फिल्म के सेट पर पहुंच गये. रविकिशन की उसदिन फिल्म लखनऊ सेंट्रल की शूटिंग नहीं थी मगर फिर भी अपनी अटूट दोस्ती के कारण रविकिशन मनोज तिवारी से मिलने सेट पर पहुंच गये. मनोज तिवारी ने भी रविकिशन का जोेरदार स्वागत किया. दोनो दोस्त चार घंटे तक एक साथ सेट पर रहे और वहां से देर रात निकले भी तो एक गाड़ी में. रात में ही रविकिशन ने मनोज तिवारी के सम्मान में अपने घर पर पार्टी दिया. दोनो दोस्तों ने जमकर पार्टी का लुत्फ उठाया. साथ ही मनोज तिवारी, साथ में आये अतिथियो’ और मनोज तिवारी के सारे स्टाफ को भी अपने हाथ से खाना परोसा. इस अवसर पर मनोज तिवारी ने रविकिशन का धन्यवाद बोेला तो रविकिशन ने सबके सामने कह दिया दोस्ती में धन्यवाद नहीं होता. उसके बाद गाड़ी तक मनोज तिवारी को छोेड़ने गये रविकिशन . मनोज तिवारी और रविकिशन की यह अटूट दोस्ती की पार्टी में मौैजूद सभी लोगोें ने जमकर तारीफ की. जाते जाते मनोेज तिवारी ने भी रविकिशन को २६ अप्रैल कोे दिल्ली आने और एमसीडी चुनाव परिणाम के बाद जश्न मनाने तथा लड्डू खाने का न्यौता दिया. रविकिशन उस दिन प्रियंका चोपड़ा की एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होंगे मगर फिर भी उन्होने भी मनोज तिवारी का न्यौता स्वीकार कर लिया और कहा कि मैं आरहा हूं एमसीडी चुनाव में कामयाबी का लड्डू खाने और जश्न मनाने दिल्ली .


(शशिकांत सिंह)

Loading

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up