अब एक जून को बिहार में होगी रिलीज
राघव नय्यर के कैरियर की शुरुआत वाली भोजपुरी फिल्म हल्फा मचाके गईल को मुंबई में दर्शकों ने खुब पसंद किया है. पुरी तरह से फैमिली ओरियेंटेड फिल्म में दर्शक खुब दिलचस्पी दिखा रहे हैं. मुंबई के नवरंग सिनेमा से फिल्म देखकर बाहर निकले दर्शकों से मीडिया ने पूछा कि यह फिल्म आपको कैसी लगी सभी लोगों ने एक स्वर में कहा बहुत अच्छी लगी. इसके बाद पूछा गया कि आपको अगर इस फिल्म को मार्क देना रहे तो पांच में से कितना मार्क्स देंगे कुछ लोगों ने कहा चार तो कुछ लोगों ने कहा पांच मार्क्स. यह पूछा गया कि राघव नय्यर का काम कैसा लगा तो सभी लोगों ने उनके काम की तारीफ की मगर कुछ ने उनके डांस में कुछ कमियां बतायीं. साथ ही यह पूछा गया कि आपको राघव और शिप्रा की जोड़ी कैसी लगी तो सभी दर्शकों ने कहा ये जोड़ी फ्रेश लगी. फिल्म के गानों के बारे में पूछे जाने पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. इस फिल्म के एक्शन की बात हुयी तो सभी ने इस फिल्म के एक्शन की तारीफ की. राघव नय्यर को आप किस रुप से देखते हैं इस पर दर्शकों का कहना था कि वे भविष्य के सुपरस्टार हैं. मनोज टाईगर के काम के बारे में पूछे जाने पर दर्शकों ने कहा मनोज जी ने खुब हंसाया है. आरएन प्रोडक्शन के बैनर तहत बनी इस फिल्म के मुंबई में दर्शकों की पसंद पर खरा उतरने के बाद अब यह फिल्म बिहार और झारखंड में एक जून से प्रदर्शित की जायेगी.
प्रिया बिस्कीट प्रस्तुत हल्फा मचाके गईल का निर्माण निमार्ता रमेश नय्यर, पवन कुमार और हरीश कुमार ने किया है. फिल्म के कैमरामैन हैं प्रमोद पांडे,कला निर्देशक नजीर शेख, गीतकार सुमीत चंद्रवंशी, अजीत मंडल, अजय बच्चन और अरविन्द तिवारी हैं. दमदार अभिनेता और पावरपैक्ड एक्टर राघव नय्यर और बला की खुबसुरत शिप्रागौर के साथ ही फिल्म के अन्य कलाकारों में मनोज सिंह टाईगर,समर्थ चतुर्वेदी, अनुप अरोड़ा, संतोष पहलवान, पल्लवी कोली, माही सिंह, नीलम पांडे,सुरज भारद्वाज, सुभाष चंद्र यादव. फिल्म का संगीत दिया है अविनाश झा घुंघरू ने. संपादन किया है जितेन्द्र सिंह जीतू ने. सितारोंको नचाया हैपप्पू खन्ना तथा मंगेश ने और मारधाड़ निर्देशक हैं दिलीप यादव, प्रोडक्शन कंट्रोलर रवि बल हैं. आरएन इंवेंट एंड प्रोडक्शन फिल्म्स की इस भोजपुरी फिल्म हलफा मचाके गईल में एक खाश गाना भी है जिससे टीवीस्टार सारा खान, रंजीत, प्रेम चोपड़ा, रजामुराद, एहशान कुरेशी, सुनील पाल, संभावना सेठ सहित ब्रिजेलियन एक्ट्रेश ब्रुना अब्दुल्लाह ने अपना डांस स्टेप दिखाया. इस गाने में भोजपुरी खलनायक अवधेश मिश्रा, कामेडियन मनोज टाईगर, बिरबल सहित बालीवुड की टॉप ५ मॉडल और अन्य टीवी सितारों सहित फिल्म के नायक राघव नय्यर और नायिका शिप्रा गौर नजर आयेंगी. इस फिल्म में पायल रोहतगी और संभावना सेठ का भी खाश गाना लोगों को देखने को मिलेगा.
(शशिकांत सिंह)