मेरा काम बोलेगा मैं नहीं – मनोज द्विवेदी

भोजपुरी सिनेमा की मौजूदा छवि से आज हर कोई परेशान है पर अब सभ्य समाज को ध्यान में रखते हुए भोजपुरी फिल्मों का निर्माण किया जाने लगा है. आलम यह है कि भोजपुरी फिल्मों के नायक भी इस बात पर ज़ोर दे रहे हैं कि बहुत हो चुका, अब संपूर्ण पारिवारिक व स्वस्थ मनोरंजक पूर्ण फिल्में बननी चाहिए. जी हाँ, भोजपुरी फिल्मों के नायक मनोज द्विवेदी की अभिनीत फिल्म ’गजब सीटी मारे सईंया पिछवारे’ का निर्माण भी इसी मान्यता के तहत किया जा रहा है.

मनोज द्विवेदी कहते हैं कि हमारी पहली कोशिश अब यह रहेगी कि अच्छी विषय वाली फिल्में करूँ ताकि मेरे घर-परिवार के लोग एक साथ देख सके और भोजपुरी फिल्मों पर लगे फूहड़पन, अश्लीलता का ठप्पा दूर हो सके.

पद्मावती पिक्चर्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के निर्माता अनिल जी. सिन्कर, डायरेक्टर बलजीत सिंह, छोटे बाबा ने संगीत से संवारा है. गीतकार राजेश मिश्रा, अशोक सिन्हा व फनिन्द्र राव तथा गायक-रूपकुमार राठौर, इंदु सोनाली, ममता राउत, आलोक कुमार. छायांकन – नीतू इकबाल सिंह, डांस संतोष कुमार तथा फाईट मास्टर-हीरा यादव. मुख्य कलाकार – सुदीप पाण्डे, मनोज द्विवेदी, सुप्रेरणा सिंह, मोनिका बत्रा, गोपाल राय, विरेन्द्र विद्रोही, माया यादव, शारदा, निवाल, वाहिद हाशमी, संजय वर्मा, सोनिया मिश्रा, भानू पाण्डे एवं संजय पाण्डे. मेहमान भूमिका दिव्या द्विवेदी.


(स्रोत – रामचंद्र कुंदन)

Loading

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up