राघव नय्यर भी संभावना के साथ मचायेंगे हल्फा
इसी माह प्रर्दशित होने वाली भोजपुरी फिल्म हल्फा मचाके गईल में आयटम क्वीन संभावना सेठ का नया गाना चाकलेट जवानी का प्रोमो जानी मानी संगीत कंपनी याशी म्युजिक ने जारी किया. संभावना सेठ का ये काफी हॉट गाना है और इस गाने में संभावना सेठ तथा फिल्म के नायक राघव नय्यर काफी मेहनत कर डांस स्टेप करते नजर आरहे हैं. इस गाने का बोल है हमके चिखा द चकलेटी जवानी. इस गाने में संभावना सेठ का अलग अंदाज ही दिखता है. इस फिल्म का निर्माण निर्माता रमेश नय्यर, पवन कुमार और हरीश कुमार ने किया है जबकि निर्देशक हैं प्रेमांशु सिंह. प्रिया बिस्कीट प्रस्तुत हल्फा मचाके गईल का निर्माण निमार्ता रमेश नय्यर, पवन कुमार और हरीश कुमार ने किया है. फिल्म के कैमरामैन हैं प्रमोद पांडे,कला निर्देशक नजीर शेख, गीतकार सुमीत चंद्रवंशी, अजीत मंडल, अजय बच्चन और अरविन्द तिवारी हैं. दमदार अभिनेता और पावरपैक्ड एक्टर राघव नय्यर और बला की खुबसुरत शिप्रागौर के साथ ही फिल्म के अन्य कलाकारों में मनोज सिंह टाईगर,समर्थ चर्तुवेदी, अनुप अरोड़ा, संतोष पहलवान, पल्लवी कोली, माही सिंह, नीलम पांडे,सुरज भारद्वाज, सुभाष चंद्र यादव. फिल्म का संगीत दिया है अविनाश झा घुंघरू ने. संपादन किया है जितेन्द्र सिंह जीतू ने. फिल्म के प्रचारक हैं शशिकांत सिंह . सितारोंको नचाया हैपप्पू खन्ना तथा मंगेश ने और मारधाड़ निर्देशक हैं दिलीप यादव, प्रोडक्शन कंट्रोलर रवि बल हैं. आरएन इंवेंट एंड प्रोडक्शन फिल्म्स की यह फिल्म इसी महीने प्रर्दशित हो रही है. इस गाने की शुटिेंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुये संभावना काफी खुश दिखीं. उन्होने कहा कि लाजवाब गाना है यह.
लिंक – https://youtu.be/-lOoNgSRmPo
(शशिकांत सिंह)