समाज के भ्रष्टाचार पर मनोज तिवारी-राहुल राय ला रहे हैं ‘‘ऐलान’’

समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार व सामजिक कुरीतियों पर भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार मनोज तिवारी ‘‘मृदुल’’ व ‘‘आशिकी’’ फेम सुपरस्टार राहुल राय भोजपुरी फिल्म ‘‘ऐलान’’ ला रहे है। राहुल राय प्रोडक्शनस् के बैनर तले बनी इस फिल्म के माध्यम से वर्त्तमान समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्माण राहुल राय ने ही किया हैं वही फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है नवोदित धीरज कुमार नें। फिल्म में मनोज तिवारी ‘‘मृदुल’’, राहुल राय, योगेन्द्र तिवारी, मोनिका सिंह, लवलीना, लवी रोहतगी, मनोज टाईगर, गजेन्द्र चौहान, आलोक यादव व विष्णु शंकर बेलू की प्रमुख भूमिकाएँ हैं। फिल्म के बारे में सिनेस्टार राहुल राय बताते हैं की यह फिल्म भोजपुरी फिल्मों को नई दिशा देगी। फिल्म के गीतकार सच्चिदानंद कवच, संगीतकार गुणवंत सेन, लेखक सत्येन्द्र स्वामी हैं। फिल्म का प्रदर्शन 25 नवम्बर से सम्पूर्ण बिहार में मशहुर निर्माता-निर्देशक व वितरक सुनील बूबना द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में शानदार एक्शन व मधुर गीत-संगीत का संगम देखने को मिलेगा।


(स्रोत – प्रशांत निशांत)

Loading

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up