गायक से नायक बनने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लोकप्रिय गायक व अभिनेता राज यादव अब हीरो हैंडसम बन गये हैं. जहाँ उनके गाये हुए बहुत से गीत पॉपुलर हुए हैं, वहीं अब वे रुपहले परदे पर भी अपनी कला का जौहर दिखाने वाले हैं.
विभा फिल्म्स व सुजय फिल्म्स क्रिएशन के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म हीरो हैंडसम में वे हैंडसम लुक में तो हैं ही, साथ ही रोमांस का तड़का लगाते हुए ऐक्शन मूड में भी दिखेंगे. उनके साथ सिनेतारिका गार्गी पंडित और श्रेया मिश्रा दे रही हैं. फिल्म की शूटिंग लगभग पूर्ण हो चुकी है. फिल्म के निर्माता संजीत कुमार व शुभम सिंह हैं. उम्दा निर्देशन किये हैं निर्देशक शुभम सिंह. फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर हैं. संगीतकार राजेश झा ने बहुत ही मधुर संगीत बनाया है. छायांकन साहिल खान, नृत्य प्रसून यादव, मारधाड़ हीरालाल यादव का है. मुख्य भूमिका में राज यादव के साथ गार्गी पंडित, श्रेया मिश्रा, देव सिंह, अनूप अरोरा, माया यादव, अभिषेक सिंह, पूनम वर्मा, उमेश ठाकुर आदि हैं.
उल्लेखनीय है राज यादव की पहली भोजपुरी फिल्म तोड़ दे दुश्मन की नली राम और अली शीघ्र प्रदर्शित होने वाली है. जिसका ट्रेलर जानी मानी सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने रिलीज किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा राज यादव ने कई लोकगीत, सदाबहार गीत से संगीत जगत व संगीतप्रेमियों के बीच धमाल मचाया हुआ है और अब भोलेबाबा का काँवर भजन भी लेकर आये हैं. काँवर का बोलबम गीत डमरू वाला का ऑडियो रिलीज किया गया है. जल्द ही वीडियो भी आने वाला है.
(रामचन्द्र यादव)