फिल्म अभिनेत्री नेहाश्री को मिली अस्पताल से छुट्टी

NehaShree2
भोजपुरी सिनेमा की लाडली नेहा श्री को पिछले दिन अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. यहाँ वे 16 मार्च को एक सड़क हादसे से घायल हो गईं थी. हादसा से सकुशल निकल कर नेहाश्री अब अपनी फिल्म के यूनिट के पास आ गयी हैं और १७ मार्च से भोजपुरी फिल्म ‘आ गले लग जा’ की शूटिंग शुरू कर दी हैं.

उस दिन वे “आ गले लग जा” की शूटिंग करने के लिए लोकेशन पर जा रही थीं जब अचानक उत्तर प्रदेश के तमकुही राज हाईवे पर सामने से एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने सीधे इनकी गाड़ी को टक्कर मार दिया. उस समय गाड़ी में अभिनेत्री नेहा श्री और अभिनेता आलम राज के साथ फिल्म की टीम के कुछ लोग भी सवार थे. सभी लोगों को हलकी चोटें आई मगर सभी लोग बाल-बाल बच गये. नेहा श्री को कुछ गंभीर चोट आई थी, जिसकी वजह से उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. तत्काल प्रभाव से हुए इलाज से स्वास्थ्य में सुधार होने पर दोपहर में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. हादसा की खबर सुन कर अस्पताल में नेहा श्री के चाहने वालों की लम्बी लाईन लगी हुई थी, सभी उनके जल्दी ठीक होने की दुआ व प्रार्थना कर रहे थे.

नेहा श्री ने घटना के बारे में बताया कि अचानक हुए इस दुर्घटना से मैं काफी सदमें हूँ और मैंने बहुत करीब से मौत आते देखा है. भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि मैं मौत के मुँह से बल-बाल बच गयी हूँ. साईं बाबा ऐसे ही सबकी रक्षा करें.


(रामचंद्र यादव)

Loading

Scroll Up