प्रतिभूति बाजार में कमाई के कुछ खतरनाक तरीके

चेतावनी दे देना हमेशा अच्छा होता है. सेबी भी ठीक उसी सिद्धान्त पर काम करती है जिस सिद्धान्त पर सिगरेट बनाने वाली कंपनियां अपने पैकेट पर छाप कर रखती हैं कि धुम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. सिगरेट या बीड़ी या हुक्का हर कुछ स्वास्थ्य के लिये खतरनाक होता है पर क्या लोग इस बात को मानते हैं !

सेबी कहती है कि व्युत्पतिलब्ध (derivative) वाणिकी (trading) ज्यादातर वणिको (traders) के लिये नुकसानदेह होता है. मैं भी इस से पूरी तरह सहमत हो चुका हूं 😉 अलग बात है कि लाखों गँवा के.

पर एक कहावत है न कि चोर चोरी करना भले छोड़ दे पर तुम्बाफेरी करना नहीं छोड़ सकता. मैंने हजारों संकेतक (indicator) , सैकड़ों रणनीतियां (strategy) व्यवहार में ला चुका हूं और हर बार निष्कर्ष यही निकलता है कि दुनिया गोल है ! चाहे जो संकेतक लगाओ चाहे जो रणनीति अपनाओ वाणिकी में नुकसान तो होना ही है. जिस दिन कोई ऐसी रणनीति बन गई या कोई ऐसा संकेतक मिल गया जो शत प्रतिशत सही साबित हो तो शेयर मार्केट प्रतिभूति बाजार का वह आखिरी दिन होगा ! पर निश्चिन्त रहिये न तो कोई ऐसी रणनीति बनने वाली है न कोई ऐसा संकेतक मिलने वाला है जो हमेशा सही ही साबित होगा और न ही प्रतिभूति बाजार बन्द होने वाला है.

पर यह भी सच ही है कि ‘हारेगा जब कोई बाजी, तभी तो होगी किसी की जीत, दोस्त यही दुनिया की रीत’. प्रतिभूति बाजार में एक आदमी हारता है तभी सामने वाला जीतता है. जो मूल्य आपको खरीदने के लिए प्रोत्साहित करेगा वही मूल्य सामने वाले को बेचने की सलाह देगा. और सौदा भी तभी होगा जब बेचने वाला और खरीदने वाला दोनो उपस्थित हों और किसी मूल्य विशेष पर सौदा करने के लिए सहमत हो जाँय.

मैंने बाजार से जो कुछ सीखा है उसके लिये मैंने लाखों का शुल्क दिया है. अब हर आदमी इतना शुल्क दे यह जरुरी तो नहीं. इस लिये मैंने जो सीखा है उसे मैं निशुल्क आपतक पँहुचाने की कोशिश करता हूं. पर यह भी सच है कि निशुल्क ज्ञान का कोई मूल्य नहीं होता, कोई उसे गंभीरता से नहीं लेता. मैं हमेशा इसी प्रयास में रहता हूं कि कोई ऐसी रणनीति मिल जाय जिसे कोई भी सामान्य बुद्धि वाला व्यवहार में ला सके और उससे लाभ कमा सके. पर वाणिकी में कमाई का हर तरीका खतरनाक होता है और आप नुकसान उठा सकते हैं.

आज मैं जो रणनीति ले कर आपके सामने आया हूं वह बहुत ही सहज है. पर आप किसी सुखद संयोग से ही यह पा सकेगें. प्रतिदिन ऐसा नहीं होने जा रहा. लग गया तो तीर नहीं तो तुक्का ! जिस दिन लग गया उस दिन आपकी लॉटरी लग गई.

आपको बस यही करना है कि अपने ब्रोकर के द्वारा दिये गये चार्टिंग सुविधा का लाभ लेते हुये दैनिक चार्ट लगाना है. दैनिक चार्ट में हर कैण्डल एक दिन का मूल्य – खुला, उच्चतम, न्यूनतम, और बन्द भाव – दिखाता है. सामान्यतया जिस दिन दाम गिरते हैं उस दिन का कैण्डल लाल रंग का होता है और जिस दिन दाम चढ़ते हैं वह कैण्टल हरे रंग का होता है. आपको इसी चार्ट के सहारे खरीद बेच का निर्णय लेना है.

मैंने यह नियम बना रखा है कि मैं कभी किसी प्रतिभूति विशेष का नाम नहीं लूंगा. प्रतिभूति माने कि कंपनी आप अपनी पसन्द का ले लीजिये.

नीचे मैंने कनारा बैंक का शुक्रवार 6 सितम्बर 2024 का चार्ट लगाया हुआ है. यह सिर्फ उदाहरण के लिये है ताकि आप रणनीति को अच्छे से समझ सकें.


मैंने इसमें कुछ आयताकार बॉक्स बनाये हैं. इनमें आखिरी कैन्डल हरा होना चाहिये और उसके पीछे कम से कम दो लाल कैन्डल होने चाहियें. अधिकतम कैन्डल की कोई सीमा नहीं क्योंकि जब गिरावट आती है तो कहाँ तक जायेगी बताना दुष्कर होता है. अगर पिछले लाल कैन्डलों के बीच एक हरा कैन्डल भी आ जाय तो उसे भी शामिल कर सकते हैं बशर्ते वह हरा कैन्डल पिछले लाल कैन्डिल के ऊपर नहीं निकला हो.

पहले बॉक्स में छह लाल कैन्डलों के बीच एक हरा कैन्डल भी है जो पहले लाल कैन्डल के ऊपर नहीं निकला था. अब आपको इस बॉक्स की सीमायेंं मालूम हो गईं. ऊपरी सीमा 81.93 की है और निचली सीमा 77.80 की है. इसके बाद जो हरा कैन्डल बना है उसकी ऊपरी सीमा 79.90 और निचली सीमा 78.13 के बीच है. अब अगले दिन आप इस सीमा के बीच कहीं भी खरीद सकते हैँ. आपका स्टॉपलॉस हरे कैन्डल की निचली सीमा या बॉक्स की निचली सीमा होगा जो इस मामले में 78.13 पर होगा. अब अगर कोई नया बॉक्स बनता है तो आप स्टॉपलॉस को उस नये बाक्स बनाने वाले हरे कैन्डल की निचली सीमा तक ले जा सकते हैं.

अब मान लीजिये कि आपने इसे खरीद लिया. अब आपको इसे तब तक होल्ड करना है जब तक स्टॉपलॉस हिट न हो जाय या बॉक्स की ऊपरी सीमा के पार निकल जाय. यहाँ आप निकल भी सकते हैं और इस बॉक्स की ऊपरी सीमा 81.93 को अपना नया स्टॉपलॉस बना सकते हैं. याद रखिये की अपनी हानि को सीमा के भीतर रखना जितना जरुरी होता है उतना ही जरुरी होता है उचित मुनाफा ले कर निकल जाना.

अगर आप पहला बॉक्स पार कर के भी रुके हुये हैं तो दुसरे बॉक्स की ऊपरी सीमा पर आपका नया वाला स्टॉपलॉस हिट हो ही जायेगा 90.94 पर.

कैनरा बैँक का यह चार्ट सिर्फ आपको समझाने के लिये है. आपको हमेशा अपनी पसन्द का स्टॉक चुनना है और इस रणनीति का पालन करना भी आपकी मर्जी पर होगा. यह याद दिलाने की जरुरत नहीं होनी चाहिये कि रुपये आपके लगेगें और नुकसान आपका ही होगा. मुनाफा भी आपका ही होगा. ना उधो से लेना ना माधो को देना. जो भी बताया अपने अनुभव के आधार पर. पता नहीं किसी दूसरे स्टॉक में किसी दुसरी समयावधि में यह काम आयेगा या नहीं.

Loading

Scroll Up