फगुआ का जिक्र होते ही जेहन में रंग बिरंगी होली के हुड़दंग का प्रतिबिम्ब प्रतिबिम्बित हो जाता है. यही नज़ारा पिछले दिनो नज़र आया मिर्ज़ापुर की धरती मगरहाँ ग्राम में भोजपुरी फ़िल्म ‘राम मिलाये जोड़ी’ के शूटिंग के सेट पर, जब होली के गीत का फिल्मांकन किया जा रहा था.
ग्राम मगरहाँ के ग्रामवासियों के विशेष सहयोग से विहंगम रूप से होली गीत की शूटिंग किया गया जो कि पूरी तरह से फगुआमय था. फाईनल टेक के बाद शूटिंग पर आये हुए सभी लोगों ने जी भर एक दूसरे को गु्लाल लगा कर होली का लुत्फ़ उठाया.
बिन्द मूवीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म ‘राम मिलाये जोड़ी’ के निर्माता वीरेन्द्र बिन्द, महेन्द्र बिन्द व राम प्रकाश बिन्द हैं. निर्देशन कर रहे हैं कई हिन्दी फिल्मों में सहायक निर्देशक रह चुके आफताब अली. फिल्म के लेखक अनिल विश्वकर्मा, सिनेमैटोग्राफर डी के शर्मा, नृत्य निर्देशक संतोष कुमार हैं.
मुख्य भूमिका में नवोदित भोजपुरी लोकगायक अजय यादव, अर्चना सिंह, गोपाल राय, बालेश्वर सिंह, पप्पू यादव, राम मिश्रा, संजय वर्मा, दिनेश राय, सुनीता शर्मा, माही सिंह, पूनम वर्मा, प्रिया सरगम, दीपक पंडित, नज़र अब्बास, राम विश्वकर्मा, रामचन्द्र शाह, सफी खान, रमजान शाह हैं.
गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म राम मिलाये जोड़ी के जरिये भोजपुरी लोक गायक अजय यादव बतौर नायक अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं. रुपहले परदे पर इनका साथ दे रही हैं नायिका ग्लैमर क्वीन अर्चना सिंह. सिनेप्रेमियों को यह रोमांटिक जोड़ी बेहद पसंद आयेगी. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला के सीखड़ ब्लॉक, मगरहाँ ग्राम में शिवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ़ काबुल, राम सिंह, गोपीनाथ मिश्रा, नूर मोहम्मद अल्ला, विजय सिंह, सी.बी. सिंह, राजेन्द्र सिंह, जगदीश प्रसाद सिंह, दारा सिंह यादव आदि ग्रामवासी के विशेष सहयोग से की जा रही है.
(रामचंद्र यादव)