भोजपुरी फिल्मो के एक्शन बाहुबली अभिनेता अजय दीक्षित अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘बेटवा बाहुबली 2’ बिहार में 21 अप्रैल को और मुम्बई में 28 अप्रैल को पर्दे पर नज़र आएगी. फिल्म ‘बेटवा बाहुबली 2’ के जोरदार प्रोमोशन से भोजपुरी फिल्म जगत में खलबली मची है कि इस तरह की अच्छी फिल्म प्रदर्शित हो रही है. फिल्म के गाने बहुत अच्छे है जो सभी वर्ग के लोगो को पसंद आऐंगे. मुम्बई के अधिकाँश सिंगल थियेटर में भोजपुरी फिल्मों का ही कब्जा रहता है इसलिए 28 अप्रैल को यह फिल्म मुंबई में रिलीज़ किया जा रहा है.
फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने बहुत पसंद किया है. इस फिल्म में अभिनेत्री अर्चना सिंह गेस्ट के तौर पर एक गाने में नजर आएंगी. अजय दीक्षित को इस फिल्म से बहुत उम्मीद है.

‘बाहुबली 2’ से पहले रिलीज होगी ये फिल्म, नाम भी बिलकुल वैसा ही

हिनन्दी फिल्म बाहुबली 2 को टक्कर देने के लिए भोजपुरी फिल्म ‘बेटवा बाहुबली 2’ तैयार है. हालांकि बेटवा बाहुबली के हीरो अजय दीक्षित का कहना है कि दोनों के नाम में भले ही समानता है, लेकिन कहानी अलग है. सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल में अधिक चलेगी हमारी फिल्म.
– अजय ने कहा कि मुंबई, यूपी, बिहार और झारखंड में भोजपुरी फिल्मों का सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल पर कब्जा रहता है. बाहुबली 2 भले ही देश भर के मल्टीप्लेक्स में जगह बनाए, लेकिन सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल के मामले में हमारी फिल्म उससे ज्यादा चलेगी. हिन्दी बेल्ट में भोजपुरी फिल्मों का अलग ही क्रेज है. दोनों फिल्म के दर्शक अलग हैं, इसलिए मुझे उम्मीद है की हमारी फिल्म अच्छी चलेगी.

फिल्म से है काफी उम्मीद
– अजय ने कहा कि बेटवा बाहुबली 1 में भी मैंने काम किया था. इसके सीक्वल में भी काम करने का मौका मिला है.
– दूसरी फिल्म में पहली फिल्म के कई कलाकार बदले गए हैं.
– फिल्म के डायरेक्टर धीरज ठाकुर हैं. फिल्म में कई एक्शन सीन मैंने खुद किया है.
– भोजपुरी दर्शकों के लिए हमारी फिल्म बाहुबली 2 से कम नहीं है.
– फिल्म के प्रमोशन के लिए कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. एक्ट्रेस नीलू सिंह के साथ मैं बिहार के कई जिलों में दौरा करने वाला हूं.
– फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र, राजस्थान और यूपी में हुई है. फिल्म में कोई बनावटी सेट नहीं है. जो भी है वह नेचुरल है.
– 10 गाने हैं फिल्म में
– भोजपुरी फिल्म के नाम में थोड़ा सा अंतर है. दोनों फिल्म महाराष्ट्र में 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
– बिहार और झारखंड में “बेटवा बाहुबली 2” 21 अप्रैल को रिलीज होगी.
– भोजपुरी फिल्म बनाने वालों को यह भी लग रहा है कि हिन्दी फिल्म के नाम मिलने से फायदा हो सकता है.
– इसके गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें 10 गाने हैं.

रिलीज के दिन पटना में मौजूद हुए ‘बेटवा बाहुबली 2’ के सभी कलाकार

शुक्रवार के दिन पटना के वीणा सिनेमा हॉल में फिल्म के सभी कलाकार 3 बजे के शो में अपने दर्शकों के बीच मौजूद रह कर उनकी प्रतिक्रिया जानी समझी.
करीब आठ साल पहले बेटवा बाहुबली सुपरहिट रही थी. अब आठ साल बाद इस फिल्म का पार्ट 2 दर्शकों के बीच आया है जिसे लेकर आम लोग ही नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री खुद भी बेहद एक्ससाइटेड है.


(संजय भूषण पटियाला)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: