इसी साल प्रर्दशित हुयी एन एच १० के जरिये बतौर निर्माता बनीं अनुष्का शर्मा और शिखा मिश्रा में काफी समानता हैं. शिखा मिश्रा भोजपुरी सिनेमा की पहली ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होने खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला और पहली फिल्म पंडित और पठान की एनाउंसमेंट भी कर दी. अब जिसतरह अनुष्का शर्मा की प्लानिंग है कि अगले साल तीन फिल्में अपने बैनर तले बनायी जाये. सूत्र बता रहें है कि शिखा भी अपने बैनर के तहत अगले साल तीन फिल्में लेकर आसकती है. इस साल अपनी फिल्म पंडित और पठान के जरिये फिल्म निर्माण क्षेत्र में उतरी भोजपुरी सिनेमा की बला की खुबसुरत नायिका शिखा मिश्रा की प्लानिंग है कि अगले साल वे कुल तीन फिल्मों का निर्माण करें. हाल फिलहाल तो वह पंडित और पठान को लेकर व्यस्त हैं जिसमेंं नायक के तोैर पर अभी एक्शन किंग विराज भट्ट को फाईनल किया गया है. दुसरे नायक के रुप में एक और धमाकेदार स्टार को अपनी फिल्म में लेना चाहती हैं शिखा मिश्रा . अब तक इन तीनो फिल्मों को लेकर शिखा कोई खुलाशा नहीं कर रही हैं मगर बताया जा रहा है कि इन तीनो फिल्मों की कहानी पर काम चल रहा है. हालांकि इस बारे में शिखा सिर्फ इतना कह रही हैं कि मेरा पूरा ध्यान अभी सिर्फ पंडित और पठान पर है. पंडित और पठान में मुख्य नायिका के रुप में भी शिखा मिश्रा होंगी और अनुष्का शर्मा भी अपनी फिल्म में नायिका थीं. निर्माता धुपेन्द्र भगत के साथ शिखा मिश्रा इस फिल्म का निर्माण कर रही हैं. किशोरी फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली है यह फिल्म . शिखा मिश्रा ने कैरियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्म गंगा के दंगा से किया था और उसके बाद आयी उनकी फिल्म फिर दौलत की जंग ने उन्हे रातोरात कामयाबी की ओर कदम बढ़ाने का रास्ता दिखा दिया.
अब अगर कहने वाले कहेंगे कि अनुष्का शर्मा की राह पर चल पड़ी हैं शिखा मिश्रा तो बताईये क्या गलत है.
(शशिकांत सिंह)