भोजपुरी, हिन्दी, राजस्थानी, मराठी, हरियाणी फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा की जलवा बिखेर चुकी भोजपुरी सिनेमा की लाडली व राजस्थानी क्वीन नेहा श्री अब फिल्म निर्मात्री भी बन गई हैं. वे अभिनय के साथ साथ फिल्मों का निर्माण भी करती रहेंगी.
नेहा श्री हॉलीवुड, बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को अपना आदर्श मानती हैं और उन्हीं की राह पर चलते हुए नेहा ने भी अपने होम प्रोडक्शन से पहली फिल्म भोजपुरी की ही बनाई है. फिल्म का नाम है चना जोर गरम, जो एकदम देहाती भोजपुरिया रंग में रंगी हर किसी के जेहन में उत्सुकुता का केन्द्र बिन्दु बनी हुई है. यह पूरी तरह मनोरंजन पूर्ण महिला प्रधान फिल्म है.
फिल्म की अनोखी प्रेम कहानी, दर्शकों को बार बार देखने पर विवश कर देगी. फिल्म की पूरी शूटिंग गुजरात के संजान में एक शेड्यूल में पूरी की गई है. फिल्म के गीत संगीत भी बहुत ही कर्णप्रिय हैं.
सिनेप्रेमियों को संगीतमय फिल्म देने वाले फिल्म मेकर रितेश ठाकुर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. लेखक इन्द्रजीत, संगीतकार रितेश ठाकुर व गीतकार अरुण बिहारी, फणीन्द्र राव, विभाकर पाण्डेय, शोभ दयाल यादव हैं. कलाकार प्रमोद प्रेमी, आदित्य ओझा, नेहा श्री, पूनम दूबे, कृष्ण कुमार, कौशल शर्मा, आर के गोस्वामी आदि हैं.
उल्लेखनीय है कि नेहा श्री का भोजपुरी और राजस्थानी फिल्मों से विशेष लगाव है. पहली फिल्म भोजपुरी बनाने के बाद राजस्थानी फिल्म का भी निर्माण कर रही हैं.
(रामचन्द्र यादव)