एक्टेस चांदनी सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म एमएलए दर्जी को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा वह दो और फिल्म हल्दी कुमकुम तथा दीपक किराना भंडार में नजर आने वाली हैं। इन तीनों फिल्मों का निर्माण दीपक शाह ने किया है और निर्देशक हैं धीरू यादव।

इन तीनों फिल्मों में चांदनी सिंह के नायक हैं रितेश पांडे। इन तीनों फिल्मों के बारे में ट्रेड में अभी से चर्चा है कि चांदनी सिंह की इन फिल्मों में निर्देशक धीरू यादव ने अच्छा निर्देशन किया है। इसकी स्क्रिप्ट भी कसी हुई है। फिल्म में हर चीजें असली लगती है क्योंकि इसे लिखा ही इस तरह गया है। उपर से चांदनी सिंह सहित सभी कलाकारों ने लाजवाब एक्टिंग किया है। इन फिल्मों को जिस तरीके शूट किया गया वो वाकई काबिले तारीफ है। जो इन फिल्मों को और रियल बनाती है।

एमएलए दर्जी फिल्म में मणिभट्टाचार्य भी सेकेंड लीड में हैं। इस फिल्म के डीओपी प्रकाश अन्ना हैं। फिल्म के लीड नायिका की भूमिका निभाते हुए चांदनी सिंह अपने किरदार में इतना घुस जाती हैं कि आप कुछ भूल जाते हैं कि यह कोई फिल्म चल रही है और कोई अभिनेत्री एक्टिंग कर रही है। शायद यही एक कलाकार के तौर पर चांदनी सिंह की खूबी भी है। चांदनी सिंह इन तीनों फिल्मों एमएलए दर्जी, हल्दी कुमकुम और दीपक किराना भंडार को लेकर काफी उत्साहित हैं।

शशिकांत सिंह

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d