भोजपुरी किंग व इंडियन मोश्न पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष अभय सिन्हा को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने महाराष्ट्र रत्न अवार्ड से सम्मानित किया.
अभय सिन्हा को यह पुरस्कार मुंबई फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए दिया गया. बकौल अभय सिन्हा इस सम्मान से और भी बढ़ीया कार्य करने की प्रेरणा मिलती है.
(प्रशांत-निशांत)