रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत प्रदीप पांडेय चिंटू की फ़िल्म ‘विवाह 2’ की शूटिंग भगवान श्री राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर से शुरू हो चुकी है। साल 2019 में आई फ़िल्म विवाह की अपार सफलता के बाद विवाह 2 का निर्माण बड़े भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। इस बार फ़िल्म में बहुत कुछ बदलाव किए गए हैं। फ़िल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। फ़िल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह और साउथ से भोजपुरी इंडस्ट्री में आई बेहतरीन अभिनेत्री सहर आफसा नज़र आने वाली हैं।

ये जानकारी आज फ़िल्म के सेट पर निर्माता निशांत उज्ज्वल ने दी। उन्होंने बताया कि भोजपुरी फ़िल्म विवाह बॉक्स ऑफिस पर बेहद सराहनीय रही थी, मगर इसका दूसरा पार्ट और भी भव्य एवं आकर्षक होगा। फ़िल्म वैवाहिक संस्‍कारों से लबरेज फैमली ड्रामा वाली पटकथा पर आधरित है। यह फ़िल्म आधी आबादी यानी महिला दर्शकों को खासकर पसंद आने वाली है और वे सिनेमाघरों की ओर खींची चाली आएंगी। इसमें भोजपुरिया समाज और उसके संस्‍कार के मर्म को पर्दे पर दिखाया जाएगा। बतौर निर्माता हमें पूरी उम्‍मीद है कि हमारी इस फिल्‍म को लोगों का भरपूर प्‍यार मिलेगा।

निशांत ने बताया कि फ़िल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू, अक्षरा सिंह, सहर आफसा के साथ संजय महानंदा, अमित शुक्ला, अनुराधा सिंह, प्रियांशु सिंह जैसे कलाकार नज़र आएंगे। फ़िल्म के पीआरओ रंजन सर्वेश हैं। फ़िल्म इसी साल रिलीज भी होगी। ऐसे में देखना होगा कि फ़िल्म विवाह 2 का जादू कितना दर्शकों पर चलता है।

(स्रोत – टीम रंजन)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d