युवा दिलों की धड़कन अरविन्द अकेला कल्लू और बबली गर्ल सिनेतारिका ऋतू सिंह पहली बार एक साथ रुपहले परदे पर नाचते गाते नजर आने वाले हैं. भोजपुरी सिनेमा में अपनी गायिकी और अभिनय में युवा दिलों की धड़कन बने कल्लू के साथ मेहमान भूमिका में बबली गर्ल के उपनाम से फेमस ऋतू सिंह ने एक विशेष गीत पर परफार्म की हैं. यह रोमांटिक जोड़ी दर्शकों में गजब का रोमांच पैदा करेगी.

राम इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म ‘स्वर्ग’ का निर्माण रामअवध वी प्रजापति कर रहे हैं. इस फिल्म को उम्दा तकनीकि से सजाने की जिम्मेदारी ली है कुशल निर्देशक शाद कुमार ने. यह फिल्म स्वस्थ मनोरंजन वाली सपरिवार देखने योग्य भोजपुरी फिल्म होगी जिसे घर के सभी सदस्य एक साथ बैठकर देख सकेंगे.

फिल्म की कहानी को लिखा है लालजी यादव ने. कला नाजिर खान व नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ हीरा यादव का है. फिल्म के मुख्य कलाकारों में युवा दिलों की धड़कन अरविन्द अकेला कल्लू, स्टाईलिश स्टार आदित्य मोहन, प्रिया शर्मा, निशा दूबे, अभिलाषा, संजय पाण्डेय, गोपाल राय, अनूप अरोड़ा, किरण यादव, पल्लवी आदि की मौजूदगी है. मुख्य आकर्षण डांसिंग क्वीन सीमा सिंह हैं और मेहमान भूमिका में ऋतू सिंह हैं.


(रामचन्द्र यादव)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: