अभिनय सीखा-सिखाया जा सकता है कि नहीं, यह बहस का विषय हो सकता है। लेकिन, अगर सिखाया जा सकता है, आपके व्यक्तित्व को निखारा जा सकता है, फिर तो आपके लिए खुशखबरी है। ख़बर ये है कि सर्वथा नयी सोच, नये अंदाज़ के साथ एक नया अभिनय प्रशिक्षण संस्थान मुंबई के गोरेगांव (प.) उपनगर में खुल चुका है। इस संस्थान का नाम है-आई.के. एंटरटेन्मेन्ट एक्टिंग इंस्टीट्यूट और इसके आधार स्तंभ हैं शाक़िब आलम उर्फ अरमान और ज़ोया खान। कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में अब तक सक्रिय रहे अरमान ने नये कलाकारों के संघर्ष को समझते हुए इस इंस्टीट्यूट की स्थापना की है। चूंकि वह स्वयं कास्टिंग क्षेत्र से हैं इसलिए उनके संस्थान से प्रशिक्षित कलाकारों को भटकना नहीं पड़ेगा। प्रशिक्षण सही और सटीक हो इसके लिए उसने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और श्रीराम सेंटर (दिल्ली) से पूर्ण प्रशिक्षित अभिनेता रोशन राजपूत को अनुबंधित किया है। रोशन अभिनय कला में एक निपुण कलाकार हैं और वह विविध आयामी कला को अंजाम देने की योग्यता रखते हैं। मंच के स्थापित और टेलीविजन कलाकार सिद्धार्थ सेंगर भी यहां प्रशिक्षक के रूप में योगदान कर रहे हैं। तीन मास के पाठ्यक्रम में अभिनय की सारी आवश्यक जानकारियां दी जायेंगी। संस्थान मंे कांऊंसिलर के रूप में सीमा गुप्ता भी जुड़ी हुई हैं। इस अवसर पर अभिनेता-मॉडल अजय चौटाला, अभिनेत्री ऐश्वर्या चौबे, प्रिया रॉय और मो. मंसूर आलम उपस्थित थे।
(समरजीत)