adityamohan
आमतौर पर यह देखा व सुना जा रहा है कि बड़े प्रोडक्शन हाउस एवं बड़े स्टार की ही फिल्मों के सभी म्यूजिक राइट्स मंहगे व मुँहमांगे दाम पर बेंचे व खरीदे जाते हैं। परंतु भोजपुरी सिनेजगत का एक ऐसा भी राईजिंग स्टार है जिसकी भोजपुरी फिल्म का म्यूजिक राइट्स मुँहमांगे कीमत पर बिक गया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं मॉडल से अभिनेता बने स्टाइलिश स्टार व मिस्टर बिहार आदित्य मोहन की। इनकी शीघ्र ही प्रदर्शित होने जा रही पल्लवी प्रकाश इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म मोहब्बत के सौगात के म्यूजिक राइट्स एस आर के म्यूजिक कंपनी ने मुँहमांगे कीमत में खरीद लिया है, जो एक नए अभिनेता के लिए एक बहुत बड़ी बात है। क्योंकि नए हीरो या जिस हीरो का स्टारडम नहीं है उनकी भोजपुरी फिल्मों को म्यूजिक कम्पनियाँ या तो कमीशन पर सौदा करती हैं या फिर लाख-सवा लाख रूपये में सभी अधिकार ले लेती हैं।
ऐसे में आदित्य मोहन की सोलो हीरो वाली पहली भोजपुरी फिल्म जिसमे एक भी मार्केट का स्टार नहीं है और पूरी फिल्म में गाने भी भोजपुरी फिल्मों के गानों के हिसाब से बहुत कम हैं। ऐसे मे फिल्म की संगीत को एक मुँह माँगे रकम में एस आर के म्यूजिक कंपनी ने म्यूजिक राइट्स खरीदा है तो यह बहुत बड़ी बात है और आने वाले समय में मँहगा सितारा बनने का शुभ संकेत भी है।
पल्लवी प्रकाश इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही फिल्म मोहब्बत के सौगात की शूटिंग राजस्थान के अलवर के रमणीय स्थलों में की गई है, जिससे फिल्म का लुक बहुत ही शोभायमान है। फिल्म की निर्मात्री पल्लवी प्रकाश हैं, जो निर्मात्री के साथ साथ प्रख्यात लेखिका और मोटिवेशनल गुरु भी हैं। फिल्म की निर्मात्री पल्लवी प्रकाश अपनी इस फिल्म को बहुत ही बेहतरीन तरीके से निर्माण की हैं और फिल्म से जुड़े हर छोटे बड़े पहलुओ पर वे काफी मेहनत भी की हैं।
इस फिल्म में आदित्य मोहन और श्वेता यादव की रोमांटिक जोड़ी एक साथ पहली बार एक साथ बड़े परदे पर दर्शकों को खूब मनोरंजित करेगी। इस जोडी के गरमा गरम दृश्यों की चर्चा शूटिंग के वक्त से ही भोजपुरी सिनेमा जगत मे फैली है। यह एक पूरी तरह से समाजिक फिल्म है, जिसमें पति पत्नी के अनछुए पहलुओं को दर्शाया गया है। इस समाजिक फिल्म का निर्देशन किया है बहुचर्चित निर्देशक ब्रज भूषण ने। निर्देशन के साथ साथ इस फिल्म के कर्णप्रिय गानों पे भी उनकी ही कलम का जादू चला है।
फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा, पंकज प्रीतम व मनीष सिन्हा हैं। गानो में अपनी सुरीली आवाज़ दी है निलेश उपाध्याय, पुष्पलता, प्रियंका सिंह, खुशबू जैन और शेखर गोस्वामी ने जिसे दर्शक बहुत पसंद करेंगे। मुख्य भूमिका में आदित्य मोहन के साथ श्वेता यादव, उदय श्रीवास्तव, स्मिता दूबे नजर आएँगे।


(रामचन्द्र यादव)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d