भोजपुरी फिल्मों की रानी, रानी चटर्जी ने अपना जन्मदिन 3 नवम्बर को संजान में ‘इच्छाधारी’ के सेट पर मनाया. इस अवसर पर रानी ने फिल्म की यूनिट के साथ केक काटा व धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया. सेट पर रानी ने अपना जन्मदिन निर्माता दीपक शाह निर्देशक देव पाण्डेय व अभिनेता यश मिश्रा सहित सभी लोगों के साथ मनाया. रानी ने फेसबुक व अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर बधाई देने वाले अपने फैन्स का हार्दिक आभार प्रकट किया. रानी ने कहा कि लोगों की बधाईयों से मुझे नई ऊर्जा मिलती है और कहा कि जैसे – जैसे मेरी उम्र बढ रही है, मैं चाहती हूँ कि भोजपुरी सिनेमा के लिए कुछ और अच्छा कर सकूँ.
(प्रशांत निशांत)