भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी हीरो गौरव झा इन दिनों जहाँ कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं कई फिल्में प्रदर्शन के लिए तैयार है. उन्होंने अभी हाल ही में गुजरात के भुज में भोजपुरी फिल्म जिगर की शूटिंग बबली गर्ल चुलबुली अदाकारा ऋतू सिंह के पूरी की है. इन दोनों सितारों की रिमांटिक जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है.
इस फिल्म में इन दोनों के साथ रुपहले परदे पर भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और हॉट केक अंजना सिंह भी नजर आने वाले हैं. पूर्वांचल टॉकीज के बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म के निर्माता विकास सिंह हैं और निर्देशन की बागडोर संभाली है निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने. उल्लेखनीय है कि गौरव और ऋतू के रोमांटिक जोड़ी से सजी ’जिगर’ के अलावा ’ओ साथी रे’, ’लुटेरे’ आदि भोजपुरी फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली हैं. इस सभी फिल्मों में इन दोनों का अभिनय, नृत्य और रोमांस दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है. गौरव झा की ’बाप रे बाप’ और ’रानी हम हो गइली तोहार’ भी शीघ्र ही रिलीज होने वाली हैं.
(रामचन्द्र यादव)