PawanSingh-KajalRaghwani.jpgभोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार एक्टर पवन सिंह इन दिनों एक लाख में चुम्मा ले रहे है। दरअसल यह चुम्मा पवन अपने रियल लाइफ में नहीं बल्कि अपनी आनेवाली फिल्म ‘सरकार राज’ में लेने वाले है. इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग मुम्बई में की जा रही है।
पिछले दिनों मुम्बई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में इस फिल्म का एक स्पेशल सांग शूट किया गया जिसके बोल है ‘एक चुम्मा लाख का’। इस गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी नजर आएँगे और इस गाने में पवन एक लाख का चुम्मा काजल से लेंगे. इस गाने को कोरियोग्राफ किया रिक्की गुप्ता ने.

         इंडियन-इ-कॉमर्स-लिमिटेड(अनिल काबरा) के बैनर तले बन रही इस भोजपुरी फिल्म  'सरकार राज' के दूसरे शोडयूल की शूटिंग इन दिनों  मुम्बई में काफी तेजी से की जा रही है।

इस फिल्म में पवन सिंह, मोनालिसा की जोड़ी मुख्य भूमिका में है। दर्शक हमेशा पवन सिंह और मोनालिसा की जोड़ी को बड़े परदे पर पसंद करते रहे है।

अबतक इस फिल्म की दोतिहाई शूटिंग उत्तर प्रदेश में की जा चुकी है। फिल्म की कहानी काफी अनोखी और कही न कही सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में कुल 9 गाने है जिसमे संगीत मधुकर आनंद ने दिया गया है। इनमे से कई गाने पवन सिंह ने गाये है जो दर्शको को काफी पसंद आएगा। फिल्म के निर्देशक अरविन्द चौबे और कैमरामैन रवि चन्दन है।

फिल्म में पवन सिंह, रानी चटर्जी, मोनालिसा, बृजेश त्रिपाठी, जसवंत कुमार, सुनील थापा, अयाज़ खान, विकास सिंह, जय सिंह, जसपिंदर सिंह जस्सी, अरविन्द दुबे, प्रकाश जैस, बाल गोविन्द, धीरज तिवारी, संदीप यादव, रत्नेश बर्नवाल, अनीता सिंह, शकील मंजीत, इरफ़ान खान, सोनू खत्री, टार्जन वगैरह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे। इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है .

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: